Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. हॉट पिक्स
  4. क्या आपने देखा ब्रूना अब्दुल्ला का HOT अवतार

क्या आपने देखा ब्रूना अब्दुल्ला का HOT अवतार

India TV Entertainment Desk
Updated : August 11, 2016 15:41 IST
  • ब्रूना अब्दुल्ला ब्राजीलीयन अभिनेत्री हैं, जिन्हें हिन्दी सिनेमा में भी अभिनय करते हुए देखा जा चुका है।
    ब्रूना अब्दुल्ला ब्राजीलीयन अभिनेत्री हैं, जिन्हें हिन्दी सिनेमा में भी अभिनय करते हुए देखा जा चुका है।
  • ब्रूना अब्दुल्ला को हम ग्रैड मस्ती में मैरी का किरदार निभाते हुए देख चुके हैं।
    ब्रूना अब्दुल्ला को हम ग्रैड मस्ती में मैरी का किरदार निभाते हुए देख चुके हैं।
  • ब्रूना, पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म आई हेट लव स्टोरी में भी देखा जा चुका है।
    ब्रूना, पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म आई हेट लव स्टोरी में भी देखा जा चुका है।
  • हिन्दी फिल्मों के अलावा ब्रूना को तमिल फिल्म बिलाल 2 में भी अभिनय करते हुए देखा जा चुका है।
    हिन्दी फिल्मों के अलावा ब्रूना को तमिल फिल्म बिलाल 2 में भी अभिनय करते हुए देखा जा चुका है।
  • बिंदास अभिनय को लेकर पूछे गये सवाल में ब्रूना ने कहा, फिल्म ग्रैंड मस्ती के बाद कुछ भी बोल्ड नहीं रहा है।
    बिंदास अभिनय को लेकर पूछे गये सवाल में ब्रूना ने कहा, फिल्म ग्रैंड मस्ती के बाद कुछ भी बोल्ड नहीं रहा है।
  • फिल्म ग्रैंड मस्ती में अंतरंग दृश्य देने वाली मॉडल-अभिनेत्री ब्रूना अब्दुल्ला डांस रियलिटी शो नच बलिए 6 में भी आ चुकी हैं।
    फिल्म ग्रैंड मस्ती में अंतरंग दृश्य देने वाली मॉडल-अभिनेत्री ब्रूना अब्दुल्ला डांस रियलिटी शो नच बलिए 6 में भी आ चुकी हैं।
  • नच बलिए में ब्रूना अब्दुल्ला की उनके पार्टनर उमर फारुख संग जबरदस्त कैमिस्ट्री लोगों को पसंद आई थी।
    नच बलिए में ब्रूना अब्दुल्ला की उनके पार्टनर उमर फारुख संग जबरदस्त कैमिस्ट्री लोगों को पसंद आई थी।
  • ब्रूना अब्दुल्ला ने शो के सेट पर पत्रकारों को बताया था, हमारे लिए यह कैमिस्ट्री बेहद स्वाभाविक है।
    ब्रूना अब्दुल्ला ने शो के सेट पर पत्रकारों को बताया था, हमारे लिए यह कैमिस्ट्री बेहद स्वाभाविक है।
  • नच बलिए 6 स्टार प्लास पर 9 नवंबर से प्रसारित होना शुरू हुआ था। शो की टैगलाइन हद से बढ़ेगा रोमांस थी।
    नच बलिए 6 स्टार प्लास पर 9 नवंबर से प्रसारित होना शुरू हुआ था। शो की टैगलाइन हद से बढ़ेगा रोमांस थी।
  •  जिसके निर्णायक अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, फिल्म निर्देशक साजिद खान और नृत्य निर्देशक टेरेंस लुइस थे।
    जिसके निर्णायक अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, फिल्म निर्देशक साजिद खान और नृत्य निर्देशक टेरेंस लुइस थे।