महिलाओं के बच्चेदानी में दर्द होने पर इस कंडीशन को सामन्य नहीं समझना चाहिए, ये दर्द असल में शरीर में होने वाली कई बीमारियों का संकेत है। चलिए जानते हैं बच्चेदानी में दर्द होने पर क्या लक्षण दिखते हैं और आपको कब सचेत हो जाना चाहिए?
Image Source : social
पेट के निचने हिस्से में दर्द, बच्चेदानी में दर्द, बच्चेदानी में सूजन महसूस होना, मतली, उल्टी और पेशाब में दर्द होने पर आपको सावधान हो जाना चाहिए।
Image Source : SOCIAL
यूटीआई इंफेक्शन जब लंबे समय तक लाइलाज हो जाता है और बच्चेदानी तक पहुंच जाता है तो ये बच्चेदानी में दर्द का कारण बन सकता है। ये एक गंभीर स्थिति है जिसमें यूटरस में दर्द हो सकता है।
Image Source : SOCIAL
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल जैसे पेट में ब्लोटिंग, गैस और दर्द जैसी समस्याएं भी बच्चेदानी में दर्द का कारण बनती है। इसके अलावा अल्सर की समस्या में भी आपकी बच्चेदानी प्रभावित हो सकती है।
Image Source : SOCIAL
एंडोमेट्रियोसिस में भी लोगों की बच्चेदानी में दर्द होता है। इस बीमारी में गर्भाशय की परत से निकलने वाली ग्रंथियां, स्ट्रोमा और रक्त वाहिकाएं बढ़ जाती हैं जो गर्भाशय गुहा को घेर लेती है। इससे सूजन और दर्द दोनों महसूस होता है।