ठंड के मौसम में मेटाबॉलिज्म पर बुरा असर पड़ता है, जिससे शरीर की एनर्जी कम हो जाने लगती है और मांसपेशियां में जकड़न महसूस होने लगती है। इससे दर्द बढ़ जाता है। जरूरी है कि आप सर्दियों में गर्म पेय पदार्थों का इस्तेमाल करें और हल्की एक्सरसाइज करें।
Image Source : Freepik
सर्दियों में ठंडी हवाओं के कारण ही स्किन ड्राई होने लगती है। दूसरा अगर आपका मेटाबॉलिज्म स्लो है तो इससे भी त्वचा की नमी गायब होने लगती है। कम पानी पीने से डिहाइड्रेशन होने लगता है और इससे त्वचा को नुकसान पहुंचाता है। इसलिए रोजाना पानी ठीक मात्रा में पीएं।
Image Source : Freepik
ठंड में मेटाबॉलिज्म धीमा होने से इम्यूनिटी पर असर पड़ता है। इससे सर्दी, खांसी और जुकाम होने का खतरा बढ़ जाता है। मेटाबॉलिज्म स्लो होने पर किसी भी बीमारियों के प्रति सेंसिटिविटी बढ़ जाती है। इसलिए विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर भोजन खाएं।
Image Source : Freepik
सर्दियों में जिन लोगों का मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है उनका वजन भी तेजी से बढ़ने लगता है। मेटाबॉलिज्म स्लो होने से शरीर को ज्यादा एनर्जी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में भूख ज्यादा लगती है और लोगों का वजन बढ़ने लगता है।
Image Source : Freepik
मेटाबॉलिज्म तेज करने के लिए आपको डाइट में फाइबर से भरपूर फल और सब्जियों का सेवन ज्यादा करना चाहिए। प्रोटीन वाला खाना खाएं। रोजाना हल्की एक्सरसाइज या योग करें। शरीर को हाइड्रेट रखें। ग्रीन टी और पानी भरपूर पीएं। इससे आप कई बीमारियों के खतरे से बच सकते हैं।