आपकी हड्डियों की सेहत को जर्जर बना सकती हैं ये गलतियां
आपकी हड्डियों की सेहत को जर्जर बना सकती हैं ये गलतियां
Written By: Vanshika Saxena Updated on: October 17, 2024 11:50 IST
Image Source : Freepik
बढ़ती उम्र के साथ अक्सर लोगों की हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी में जाने-अनजाने में होने वाली कुछ गलतियां जवानी में भी आपकी हड्डियों की सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती हैं। आइए ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में जानते हैं जिन्हें अवॉइड करना आपकी बोन हेल्थ के लिए बेहद जरूरी है।
Image Source : Pexels
ज्यादा मीठा या फिर ज्यादा नमक का सेवन करने की गलती आपकी हड्डियों की सेहत पर भारी पड़ सकती है। ज्यादा मीठा खाने से आप मोटापे का शिकार बन सकते हैं जो आपकी हड्डियों के कमजोर होने का मुख्य कारण बन सकता है। साथ ही अपनी हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए आपको ज्यादा नमक का सेवन करने से भी बचना चाहिए।
Image Source : Freepik
अगर आप बिल्कुल भी धूप नहीं लेते हैं तो आपको अपनी इस गलती को सुधार लेना चाहिए। दरअसल, धूप न लेने की वजह से आपके शरीर में विटामिन डी की कमी पैदा हो सकती है और इस विटामिन की डेफिशिएंसी आपकी बोन हेल्थ को बुरी तरह से डैमेज कर सकती है।
Image Source : Freepik
चॉकलेट, केक, पेस्ट्री और कुकीज जैसी खाने की चीजों को अपनी डेली डाइट में शामिल करना आपकी हड्डियों को कमजोर बना सकता है। इस तरह के फूड आइटम्स में मौजूद ऑक्सलेट आपकी बोन हेल्थ के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है।
Image Source : Freepik
अगर आप भी अपनी हड्डियों की मजबूती के साथ समझौता नहीं करना चाहते हैं, तो आपको तले-भुने खाने से भी परहेज करने की कोशिश करनी चाहिए। टांस फैट रिच फूड आइटम्स जोड़ों के दर्द की समस्या को पैदा कर सकते हैं। कुल मिलाकर समय रहते अपनी इन गलतियों को सुधार लेने में ही समझदारी है।