Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. हेल्थ
  4. दिल की धड़कनों पर भारी पड़ सकती हैं खाने की ये चीजें

दिल की धड़कनों पर भारी पड़ सकती हैं खाने की ये चीजें

Vanshika Saxena Written By: Vanshika Saxena Published on: January 03, 2025 20:06 IST
  • खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट प्लान और जरूरत से ज्यादा तनाव की वजह से दिल से जुड़ी बीमारियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अगर आपने समय रहते अपने डाइट प्लान से कुछ चीजों को बाहर नहीं किया, तो आपके दिल की सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है।
    Image Source : Freepik
    खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट प्लान और जरूरत से ज्यादा तनाव की वजह से दिल से जुड़ी बीमारियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अगर आपने समय रहते अपने डाइट प्लान से कुछ चीजों को बाहर नहीं किया, तो आपके दिल की सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है।
  • बर्गर-पिज्जा जैसे फूड आइटम्स आपकी हार्ट हेल्थ पर नेगेटिव असर डाल सकते हैं। अगर आप अपने दिल की सेहत को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको ब्रेड और पास्ता जैसे फूड्स को अवॉइड करने की कोशिश करनी चाहिए।
    Image Source : Freepik
    बर्गर-पिज्जा जैसे फूड आइटम्स आपकी हार्ट हेल्थ पर नेगेटिव असर डाल सकते हैं। अगर आप अपने दिल की सेहत को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको ब्रेड और पास्ता जैसे फूड्स को अवॉइड करने की कोशिश करनी चाहिए।
  • कहीं आप भी अक्सर प्रोसेस्ड मीट्स का सेवन तो नहीं करते हैं? अगर हां, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रोसेस्ड मीट्स में पाए जाने वाले तत्व हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आपको सफेद चावल का ज्यादा सेवन करने से भी बचना चाहिए।
    Image Source : Freepik
    कहीं आप भी अक्सर प्रोसेस्ड मीट्स का सेवन तो नहीं करते हैं? अगर हां, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रोसेस्ड मीट्स में पाए जाने वाले तत्व हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आपको सफेद चावल का ज्यादा सेवन करने से भी बचना चाहिए।
  • जरूरत से ज्यादा चीनी या फिर जरूरत से ज्यादा नमक, दोनों चीजों की अति आपकी हार्ट हेल्थ पर भारी पड़ सकती है। फ्राइड, ऑयली या फिर ज्यादा मसालों वाली खाने की चीजें भी आपके दिल की सेहत को बुरी तरह से डैमेज कर सकती हैं।
    Image Source : Freepik
    जरूरत से ज्यादा चीनी या फिर जरूरत से ज्यादा नमक, दोनों चीजों की अति आपकी हार्ट हेल्थ पर भारी पड़ सकती है। फ्राइड, ऑयली या फिर ज्यादा मसालों वाली खाने की चीजें भी आपके दिल की सेहत को बुरी तरह से डैमेज कर सकती हैं।
  • खान-पान के अलावा आपको अपने लाइफस्टाइल को भी सुधारना चाहिए। स्मोकिंग और ड्रिंकिंग की आदत न केवल आपके दिल की सेहत के लिए बल्कि आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकती है। इसलिए इस तरह की बुरी आदतों को छोड़ देने में ही समझदारी है।
    Image Source : Freepik
    खान-पान के अलावा आपको अपने लाइफस्टाइल को भी सुधारना चाहिए। स्मोकिंग और ड्रिंकिंग की आदत न केवल आपके दिल की सेहत के लिए बल्कि आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकती है। इसलिए इस तरह की बुरी आदतों को छोड़ देने में ही समझदारी है।