ज्यादा पिस्ता खाना हो सकता है हानिकारक, बढ़ सकती हैं ये परेशानी
ज्यादा पिस्ता खाना हो सकता है हानिकारक, बढ़ सकती हैं ये परेशानी
Written By: Bharti Singh@bhartinisheeth
Published : Feb 06, 2025 09:46 pm IST, Updated : Feb 06, 2025 09:46 pm IST
Image Source : Freepik
ड्राईफ्रूट्स में पिस्ता लोगों को खूब पसंद होता है। हालांकि ज्यादा पिस्ता खाने से नुकसान भी हो सकता है। कई बार लोगों को पिस्ता सूट नहीं करता है। इसलिए एक बार में ज्यादा मात्रा में पिस्ता खाने से बचना चाहिए।
Image Source : Freepik
कई बार लोगों को पिस्ता खाने के बाद पाचन से जुड़ी समस्याएं होने लगती है। पिस्ता की तासीर गर्म होती है इसलिए इसे खाकर पेट खराब होने और पेट में गर्मी होने की समस्या हो सकती है। कुछ लोगों को पिस्ता से एलर्जी भी हो सकती है।
Image Source : Freepik
भले ही पिस्ता खाने में नमकीन होता और स्वादिष्ट भी लगता है, लेकिन ज्यादा खाने से वजन बढ़ सकता है। पिस्ता में कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है। इसलिए वेट लॉस डाइट में पिस्ता शामिल न करें।
Image Source : Freepik
जिन लोगों को किडनी में स्टोन है उन्हें ज्यादा पिस्ता खाने से बचना चाहिए। पिस्ता में ऑक्सालेट नाम का एक कंपाउंड होता है जो किडनी में स्टोन का खतरा बढ़ा सकता है। इसलिए ज्यादा पिस्ता खाना हानिकारक हो सकता है।
Image Source : Freepik
पिस्ता खाने से गैस, एसिडिटी, अपच और कब्ज की समस्या पैदा हो सकती है। खासतौर से गर्मी में ज्यादा पिस्ता नहीं खाने चाहिए। पिस्ता खाने से पेट में गर्मी पैदा होने पर एसिड बनने की प्रक्रिया बढ़ सकती है।