पुरुषों की सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है अश्वगंधा
पुरुषों की सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है अश्वगंधा
Written By: Vanshika Saxena Published on: January 02, 2025 20:34 IST
Image Source : Social
अगर आपको भी यही लगता है कि अश्वगंधा का सेवन करना सिर्फ फायदेमंद साबित हो सकता है, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए। आइए इस आयुर्वेदिक जड़ी बूटी से सेहत पर पड़ने वाले कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में भी जान लेते हैं।
Image Source : Freepik
अगर आप आयुर्वेद एक्सपर्ट की सलाह लिए बिना गलत मात्रा में और गलत तरीके से अश्वगंधा का सेवन करते हैं, तो आपकी गट हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। अश्वगंधा पेट में दर्द, गैस और ब्लोटिंग जैसी पेट से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है।
Image Source : Freepik
अश्वगंधा को शरीर की कमजोरी को दूर कर एनर्जी लेवल्स को बूस्ट करने के लिए जाना जाता है। लेकिन ज्यादा मात्रा में इस आयुर्वेदिक जड़ी बूटी का सेवन करने की वजह से आपको थकान की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
Image Source : Social
अगर आप सही तरीके से और सही मात्रा में अश्वगंधा का सेवन नहीं कर रहे हैं, तो इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या पैदा हो सकती है। यही वजह है कि इस जड़ी बूटी का सेवन करने से पहले आयुर्वेद एक्सपर्ट या फिर डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए।
Image Source : Freepik
अश्वगंधा की गलत डोज लेना उल्टी या फिर मतली का कारण बन सकता है। इसके अलावा अश्वगंधा का सेवन करने की वजह से आपका आपका ब्लड शुगर लेवल काफी कम हो सकता है। ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।