पाकिस्तान की गोलीबारी से तबाह हुए हमारे सीमावर्ती गांवों के घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। बीएसएफ ने सीमा पार से पाकिस्तान की बेतहाशा फायरिंग का ऐसा करारा जवाब दिया है कि पाकिस्तान की अब बोलती बंद है।
Image Source : pti
पाकिस्तानी सेना की बेतहाशा फायरिंग के दौरान सीमा पर बसे गांवों के लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
Image Source : pti
मोर्टार हमले से दीवारे छलनी हो गई है। घर की छत का हाल देखिए इस तस्वीर में
Image Source : pti
पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए इतने गोले दागे कि सीमा पर बसे गावों में भारी नुकसान हुआ है।
Image Source : pti
पाकिस्तान द्वारा दागे गए मोर्टार के हिस्सों को दिखाता हुआ एक ग्रामीण
Image Source : pti
पाकिस्तानी सेना की फायरिंग से परेशान लोग गांव छोड़कर जा रहे हैं
Image Source : pti
मोर्टार का हिस्सा दिखाती हुई ग्रामीण महिला
Image Source : pti
पाकिस्तान की इस हरकत से मची तबाही के निशान इन सीमा पर बसे गावों में हर जगह दिख रहे हैं।
Image Source : pti
इसकी चपेट में आने से न लोगों के घर बचे, न जानवर और न ही गौशालायें।
Image Source : pti
इन दरबदर हुए इंसानों की तकलीफों की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ी है।