Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. #VandeMataramIndiaTV: ‘जरा आंख में भर लो पानी...’ गाकर पलक मुच्छल ने किया भावुक

#VandeMataramIndiaTV: ‘जरा आंख में भर लो पानी...’ गाकर पलक मुच्छल ने किया भावुक

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 13, 2017 14:40 IST
  • आतंकवाद के खिलाफ इंडिया टीवी आज एक मेगा कॉन्क्ले 'वंदे मातरम्' आयोजन कर रहा है। इस समारोह में बड़े-बड़े राजनेता पहुंचे हुए हैं। इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा इन नेताओं से तीखे सवाल पूछ रहे हैं। इसी शो के दौरान बॉलीवुड की मशहूर पार्श्व गायिका पलक मुच्छल ने लता मंगेशकर के गाए बेहद लोकप्रिय गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों...’ एक अलग अंदाज में प्रस्तुत किया।
    Image Source : #VandeMataramIndiaTV
    आतंकवाद के खिलाफ इंडिया टीवी आज एक मेगा कॉन्क्ले 'वंदे मातरम्' आयोजन कर रहा है। इस समारोह में बड़े-बड़े राजनेता पहुंचे हुए हैं। इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा इन नेताओं से तीखे सवाल पूछ रहे हैं। इसी शो के दौरान बॉलीवुड की मशहूर पार्श्व गायिका पलक मुच्छल ने लता मंगेशकर के गाए बेहद लोकप्रिय गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों...’ एक अलग अंदाज में प्रस्तुत किया।
  • ये गाना यूं ही बहुत अच्छा है लेकिन जब स्वतंत्रता दिवस नजदीक आता है तो इस गाने की महत्ता और बढ़ जाती है।
    Image Source : #VandeMataramIndiaTV
    ये गाना यूं ही बहुत अच्छा है लेकिन जब स्वतंत्रता दिवस नजदीक आता है तो इस गाने की महत्ता और बढ़ जाती है।
  • पलक मुच्छल बॉलीवुड की मशहूर पार्श्व गायिका हैं।
    Image Source : #VandeMataramIndiaTV
    पलक मुच्छल बॉलीवुड की मशहूर पार्श्व गायिका हैं।
  •  कश्मीर में आतंकवाद के सवाल पर देश के रक्षामंत्री अरुण जेटली का कहना है कि पाकिस्तान सीधे तौर पर भारत का मुकाबला नहीं कर सकता इसलिए वह कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।
    Image Source : #VandeMataramIndiaTV
    कश्मीर में आतंकवाद के सवाल पर देश के रक्षामंत्री अरुण जेटली का कहना है कि पाकिस्तान सीधे तौर पर भारत का मुकाबला नहीं कर सकता इसलिए वह कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।
  • रक्षा मंत्री जेटली ने कहा कश्मीर में हमें आम आदमी के साथ मिलकर आतंकवाद से लड़ना है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद कश्‍मीर में पत्‍थरबाजों की संख्‍या में भी कमी आई है। नोटबंदी से नक्सल और आतंकी गतिविधियों को बड़ी चोट पहुंची।
    Image Source : #VandeMataramIndiaTV
    रक्षा मंत्री जेटली ने कहा कश्मीर में हमें आम आदमी के साथ मिलकर आतंकवाद से लड़ना है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद कश्‍मीर में पत्‍थरबाजों की संख्‍या में भी कमी आई है। नोटबंदी से नक्सल और आतंकी गतिविधियों को बड़ी चोट पहुंची।
  • इंडिया टीवी के चैयरमैन और एडिटर-इन-चीफ़ रजत शर्मा की अगुवाई में अनुभवी पत्रकारों की टीम इस गंभीर और जटिल मुद्दे पर दिल भर की चर्चा के माध्यम से उन संभावित समाधानों पर रौशनी डालेगी जो हमें सर्वसम्मति से एक कारगर और प्रभावी हल की तरफ़ ले जा सके।
    Image Source : #VandeMataramIndiaTV
    इंडिया टीवी के चैयरमैन और एडिटर-इन-चीफ़ रजत शर्मा की अगुवाई में अनुभवी पत्रकारों की टीम इस गंभीर और जटिल मुद्दे पर दिल भर की चर्चा के माध्यम से उन संभावित समाधानों पर रौशनी डालेगी जो हमें सर्वसम्मति से एक कारगर और प्रभावी हल की तरफ़ ले जा सके।