Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. कपिल शर्मा के नए शो की धमाकेदार लांचिग, अप्रैल से सोनी पर होगा प्रसारित

कपिल शर्मा के नए शो की धमाकेदार लांचिग, अप्रैल से सोनी पर होगा प्रसारित

India TV Entertainment Desk
Updated : March 03, 2016 16:53 IST
  • मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा मुंबई में अपने नए शो की लांचिग के अवसर पर पूरी टीम के साथ दिखाई दिए इस शो का प्रसारण अप्रैल से सोनी टीवी पर किया जाएगा।
    मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा मुंबई में अपने नए शो की लांचिग के अवसर पर पूरी टीम के साथ दिखाई दिए इस शो का प्रसारण अप्रैल से सोनी टीवी पर किया जाएगा।
  • पिछले शो के विवाद पर कपिल ने कहा कि वह इस बात से काफी दुखी है कि शो के सभी एपिसोड को यू-टयूब से भी डिलीट कर दिया गया है।
    पिछले शो के विवाद पर कपिल ने कहा कि वह इस बात से काफी दुखी है कि शो के सभी एपिसोड को यू-टयूब से भी डिलीट कर दिया गया है।
  • पिछले शो में कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार निभाकर प्रसिद्ध हुई समोना चक्रवर्ती इस शो में भी नजर आएगी।
    पिछले शो में कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार निभाकर प्रसिद्ध हुई समोना चक्रवर्ती इस शो में भी नजर आएगी।
  • कीकू शारदा पिछले सारे विवादों को भुलाकर नए शो को लेकर काफी उत्साहित नजर आए।
    कीकू शारदा पिछले सारे विवादों को भुलाकर नए शो को लेकर काफी उत्साहित नजर आए।
  • दादी के किरदार से चर्चा में आए अली असगर नए शो में नए किरदार में दिखाई देंगे।
    दादी के किरदार से चर्चा में आए अली असगर नए शो में नए किरदार में दिखाई देंगे।
  • कपिल ने शो की लांचिंग के मौके पर कहा कि वह अपने नए शो पर कृष्णा अभिषेक का मजाक नही बनाएंगे उनका उद्देश्य सिर्फ लोगों का मनोरंजन करना है।
    कपिल ने शो की लांचिंग के मौके पर कहा कि वह अपने नए शो पर कृष्णा अभिषेक का मजाक नही बनाएंगे उनका उद्देश्य सिर्फ लोगों का मनोरंजन करना है।
  • नवजोत सिंह सिद्धू भी इस शो का हिस्सा होंगे लांचिग के अवसर पर सिद्धू लाल पगड़ी व काले सूट में काफी आकर्षक दिख रहे थे।
    नवजोत सिंह सिद्धू भी इस शो का हिस्सा होंगे लांचिग के अवसर पर सिद्धू लाल पगड़ी व काले सूट में काफी आकर्षक दिख रहे थे।
  • शो के प्रोमो लांच पर जाने से पहले सुनील ग्रोवर ने मजाक में ट्वीट कर कहा कि वह समझ नहीं पा रहे कि वह लांचिग पर गुत्थी के लुक में जाएं या सुनील ग्रोवर के।
    शो के प्रोमो लांच पर जाने से पहले सुनील ग्रोवर ने मजाक में ट्वीट कर कहा कि वह समझ नहीं पा रहे कि वह लांचिग पर गुत्थी के लुक में जाएं या सुनील ग्रोवर के।
  • इस बार शो में कुछ नए किरदार  नजर आएंगे और शो का आइडिय़ा भी नया होगा।
    इस बार शो में कुछ नए किरदार नजर आएंगे और शो का आइडिय़ा भी नया होगा।
  • पहले शो पर सुपरस्टार शाहरुख खान के आने की खबर की कपिल पुष्टि नहीं कर पाए। साथ ही कपिल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पिछले शो की तरह लोग नए शो को भी लोग उतना ही पसन्द करेंगे।
    पहले शो पर सुपरस्टार शाहरुख खान के आने की खबर की कपिल पुष्टि नहीं कर पाए। साथ ही कपिल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पिछले शो की तरह लोग नए शो को भी लोग उतना ही पसन्द करेंगे।