Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. तनोट मंदिर: पाक ने बरसाए बम लेकिन न आई मां के मंदिर में एक भी खरोंच

तनोट मंदिर: पाक ने बरसाए बम लेकिन न आई मां के मंदिर में एक भी खरोंच

India TV Lifestyle Desk
Updated : October 20, 2015 18:30 IST
  • तनोट मंदिर: पाक ने बरसाए बम लेकिन न आई मां के मंदिर में एक भी खरोंच
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    तनोट मंदिर: पाक ने बरसाए बम लेकिन न आई मां के मंदिर में एक भी खरोंच
  • तनोट माता का मंदिर जैसलमेर से करीब 130 किलो मीटर दूर भारत - पाकिस्तान बॉर्डर के निकट स्थित है। यह मंदिर लगभग 1200 साल पुराना है।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    तनोट माता का मंदिर जैसलमेर से करीब 130 किलो मीटर दूर भारत - पाकिस्तान बॉर्डर के निकट स्थित है। यह मंदिर लगभग 1200 साल पुराना है।
  • तनोट माता को आवड माता के नाम से भी जाना जाता है तथा यह हिंगलाज माता का ही एक रूप है।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    तनोट माता को आवड माता के नाम से भी जाना जाता है तथा यह हिंगलाज माता का ही एक रूप है।
  • 1965 कि लड़ाई में पाकिस्तानी सेना कि तरफ से गिराए गए करीब 3000 बम भी इस मंदिर पर खरोच तक नहीं ला सके, यहाँ तक कि मंदिर परिसर में गिरे 450 बम तो फटे तक नहीं।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    1965 कि लड़ाई में पाकिस्तानी सेना कि तरफ से गिराए गए करीब 3000 बम भी इस मंदिर पर खरोच तक नहीं ला सके, यहाँ तक कि मंदिर परिसर में गिरे 450 बम तो फटे तक नहीं।
  •  ये बम अब मंदिर परिसर में बने एक संग्रहालय में भक्तो के दर्शन के लिए रखे हुए है।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    ये बम अब मंदिर परिसर में बने एक संग्रहालय में भक्तो के दर्शन के लिए रखे हुए है।
  • इसके अलावा एक बार फिर 4 दिसंबर 1971 कि रात को पंजाब रेजिमेंट और सीमा सुरक्षा बल कि एक कंपनी ने मां कि कृपा से लोंगेवाला में पाकिस्तान कि पूरी टैंक रेजिमेंट को धूल चटा दी थी और लोंगेवाला को पाकिस्तानी टैंको का कब्रिस्तान बना दिया था। यह भी तनोट माता क
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    इसके अलावा एक बार फिर 4 दिसंबर 1971 कि रात को पंजाब रेजिमेंट और सीमा सुरक्षा बल कि एक कंपनी ने मां कि कृपा से लोंगेवाला में पाकिस्तान कि पूरी टैंक रेजिमेंट को धूल चटा दी थी और लोंगेवाला को पाकिस्तानी टैंको का कब्रिस्तान बना दिया था। यह भी तनोट माता क
  • लोंगेवाला की जीत के बाद मंदिर परिसर में एक विजय स्तंभ का निर्माण किया गया जहा अब हर वर्ष 16 दिसंबर को सैनिको कि याद में उत्सव मनाया जाता है।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    लोंगेवाला की जीत के बाद मंदिर परिसर में एक विजय स्तंभ का निर्माण किया गया जहा अब हर वर्ष 16 दिसंबर को सैनिको कि याद में उत्सव मनाया जाता है।
  • जहां पर साल नवरात्र में विशाल मेला का आयोजन भी किया जाता है। सैकड़ो की सख्या में भक्त यहां पहुचतें है।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    जहां पर साल नवरात्र में विशाल मेला का आयोजन भी किया जाता है। सैकड़ो की सख्या में भक्त यहां पहुचतें है।
  • 1965 कि लड़ाई के बाद इस मंदिर का जिम्मा सीमा सुरक्षा बल ( BSF ) ने ले लिया और यहां अपनी एक चौकी भी बना ली।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    1965 कि लड़ाई के बाद इस मंदिर का जिम्मा सीमा सुरक्षा बल ( BSF ) ने ले लिया और यहां अपनी एक चौकी भी बना ली।