30वां सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला फरीदाबाद में शुरू हो गया है जो 1-15 फरवरी तक चलेगा इस मेले मे भारत की सांस्कृतिक लोक संगीत व शिल्प कला की झलक देखने को मिलती है मेले में इस बार थीम राज्य के लिए तेलंगाना को चुना गया है विदेशी सैलानी भी काफी संख्या में इस मेले मे आते हैं और भारतीय संस्कृति से रूबरू होते हैं इस साल सुरजकुंड मेले में 20 देश भाग ले रहें है और लाखो लोगो के मेले मे आने की संभावना है मेले मे अफ्रीका थाईलैंड यूरोप व सार्क देशो के कलाकार शिरकत करते हैं विभिन्न कलाकारो को यह मेला अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है जहां वो अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें सुरजकुंड मेले में देशी ही नही विदेशी कलाकार भी अपने शिल्प और लोकसंगीत का प्रदर्शन करते हैं अरावली की पहाड़ियों पर लगने वाला सुरजकुंड मेला दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुका है युवाओ में सुरजकुंड मेले का आकर्षण बहुत है जहां वो अपनी संस्कृति व शिल्प से तो वाकिफ होते ही हैं साथ ही मस्ती भी खूब करतें है