Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. वाराणसी में सोनिया का रोड शो देखिएं

वाराणसी में सोनिया का रोड शो देखिएं

India TV News Desk
Updated : August 02, 2016 17:01 IST
  • आपको बतादें कि, नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सोनिया गांधी का यह पहला वाराणसी दौरा है।
    आपको बतादें कि, नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सोनिया गांधी का यह पहला वाराणसी दौरा है।
  • सोनिया गांधी का यह रोड शो कचहरी से शुरु होगा और इसके लिए जोर शोर से तैयारी की गयी है।
    सोनिया गांधी का यह रोड शो कचहरी से शुरु होगा और इसके लिए जोर शोर से तैयारी की गयी है।
  • आज एक बजे सोनिया करीब 6 से 7 कि.मी का रोड शो शुरू होगा जो वाराणसी के अंधरापुर चौकाघाट, पीली कोठी, अलइपुर, गोलगद्दा विश्वेश्वरगंज, कबीरचौक से होते हुए लहुराबीर और इंग्लिशियालाइन तक जाएगा।
    आज एक बजे सोनिया करीब 6 से 7 कि.मी का रोड शो शुरू होगा जो वाराणसी के अंधरापुर चौकाघाट, पीली कोठी, अलइपुर, गोलगद्दा विश्वेश्वरगंज, कबीरचौक से होते हुए लहुराबीर और इंग्लिशियालाइन तक जाएगा।
  • 5 हजार बाइक सवारों के साथ सोनिया सर्कि‍ट हाउस पहुंचेगी।
    5 हजार बाइक सवारों के साथ सोनिया सर्कि‍ट हाउस पहुंचेगी।
  • सोनिया के इस दौरे को लेकर पूरा वाराणसी पोस्टर्स के बरा हुआ है, इन पोस्टर्स पर सोनिया की फोटो के साथ
    सोनिया के इस दौरे को लेकर पूरा वाराणसी पोस्टर्स के बरा हुआ है, इन पोस्टर्स पर सोनिया की फोटो के साथ "27 साल यूपी बेहाल" का नारा लिखा हुआ है।
  • आज शाम को सोनिया कांग्रेस के अध्यक्षा बाबा विश्वनाथ के दरबार में जाएंगी और फिर वहां से दर्शन करके 7 बजे दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगी।
    आज शाम को सोनिया कांग्रेस के अध्यक्षा बाबा विश्वनाथ के दरबार में जाएंगी और फिर वहां से दर्शन करके 7 बजे दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगी।
  • इस दौर में सोनिया आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से रोड शो के जरिए लोगों से जुड़ने की कोशिश करेंगी।
    इस दौर में सोनिया आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से रोड शो के जरिए लोगों से जुड़ने की कोशिश करेंगी।
  • इस दौर के बाद अगले विधान सभा चुनाव में बीजेपी को वाराणसी में कितनी सीटें मिलती है, इस पर पूरे देश की नज़र होगी।
    इस दौर के बाद अगले विधान सभा चुनाव में बीजेपी को वाराणसी में कितनी सीटें मिलती है, इस पर पूरे देश की नज़र होगी।
  • राज्य सरकार वाराणसी में घाटों को सुन्दर बनवाने के अलावा वरुणा नदी पर रिवर फ्रंट बनवा रही है।
    राज्य सरकार वाराणसी में घाटों को सुन्दर बनवाने के अलावा वरुणा नदी पर रिवर फ्रंट बनवा रही है।
  • खुली गाड़ी में सोनिया और उनके ऊपर गुलाब के फूलों की बारिश के साथ
    खुली गाड़ी में सोनिया और उनके ऊपर गुलाब के फूलों की बारिश के साथ "27 साल यूपी बेहाल" के नारे।