Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. आदित्य हत्याकांड: फेसबुक की तस्वीरें बताती है आरोपी रॉकी का बंदूकों से लगाव

आदित्य हत्याकांड: फेसबुक की तस्वीरें बताती है आरोपी रॉकी का बंदूकों से लगाव

India TV News Desk
Updated : May 11, 2016 16:56 IST
  • बिहार के गया में जेडीयू एमएलसी के बेटे राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी पर आदित्य राज की हत्या का संगीन आरोप है। रोडरेज में उसने अपनी कार को ओवरटेक करने वाली कार में बैठे आदित्य को गोली मार दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में है। रॉकी की फेसबुक प्रोफाइल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हथियारों से उसे कितना लगाव है।
    Image Source : rocky facebook wall
    बिहार के गया में जेडीयू एमएलसी के बेटे राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी पर आदित्य राज की हत्या का संगीन आरोप है। रोडरेज में उसने अपनी कार को ओवरटेक करने वाली कार में बैठे आदित्य को गोली मार दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में है। रॉकी की फेसबुक प्रोफाइल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हथियारों से उसे कितना लगाव है।
  • रॉकी द्वारा फेसबुक पर पोस्ट की गई एके 47 की तस्वीरें।
    Image Source : rocky facebook wall
    रॉकी द्वारा फेसबुक पर पोस्ट की गई एके 47 की तस्वीरें।
  • फेसबुक प्रोफाइल में हाथ में बंदूक लिए रॉकी यादव
    Image Source : rocky facebook wall
    फेसबुक प्रोफाइल में हाथ में बंदूक लिए रॉकी यादव
  • दोनों हाथों में हथियार लिए हुए रॉकी यादव
    Image Source : rocky facebook wall
    दोनों हाथों में हथियार लिए हुए रॉकी यादव
  • जिन बंदूकों की रॉकी पूजा करता था आज उन्हीं की वजह से जेल में है।
    Image Source : rocky facebook wall
    जिन बंदूकों की रॉकी पूजा करता था आज उन्हीं की वजह से जेल में है।
  • रॉकी की मां और जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी मंगलवार सुबह से ही घर से गायब है और पुलिस ने उनका घर सील कर दिया है।
    Image Source : pti
    रॉकी की मां और जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी मंगलवार सुबह से ही घर से गायब है और पुलिस ने उनका घर सील कर दिया है।
  •  पुलिस मनोरमा देवी की गिरफ्तारी की तैयारी में हैं और उनके घर में छापे के दौरान कुछ शराब की बोतलें मिली थीं।
    Image Source : pti
    पुलिस मनोरमा देवी की गिरफ्तारी की तैयारी में हैं और उनके घर में छापे के दौरान कुछ शराब की बोतलें मिली थीं।