ईद-अल-फ़ितर एक महत्वपूर्ण धार्मिक दिवस है जो दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा मनाया जाता है। ईद का यह अवसर रमजान के पवित्र महीने का अंत चिन्हित करता है इसके अलावा यह "उपवास तोड़ने की दावत" के रूप में भी जाना जाता है। इस मौके पर दुनियाभर के लोगों द्वारा इसका जश्न मनाया जा रहा है। आइए देखें इसकी कुछ झलकियां।
सोमवार, 26 जून, 2017 को चीन के बीजिंग में ईद अल फ़ितर के शुभ मौके पर ऐतिहासिक नीयुजी मस्जिद के अंदर इबादत करते बच्चे।
रमजान के पवित्र माह के अंत में फिलिपिनो मुस्लिम महिलाओं द्वारा मनीला के रिज़ल पार्क में की गई प्रार्थना।
ईराक में रोज़ा इफ्तारी के बाद खुशी से गले मिलते मुस्लिम।
26 जून, 2017 को भारत के जामा मस्जिद में ईद अल फ़ितर की प्रार्थना के बाद उत्सव के दौरान तस्वीरे लेते हुए भारतीय मुस्लिम।
पाकिस्तान के कराची में रमजान के पवित्र माह के अंत में एक-दूसरे को बधाई देते पाकिस्तानी मुस्लिम।
फिलिपिनो मुस्लिम द्वारा उन हजारों मुसलमानों के लिए किया गया नकद दान, जो उग्रवादियों द्वारा मारवाई शहर की निरंतर घेराबंदी में विस्थापित हुए थे।
भारत की नई दिल्ली में फिरोजशाह कोटला जामा मस्जिद में ईद के मौके पर एक दूसरे से गले मिलते व बधाई देते भारतीय मुस्लिम।
रविवार को क्वालालंपुर, मलेशिया में ईद अल फ़ितर के अवसर पर सड़क पर प्रार्थना करते हुए बांग्लादेशी मुस्लिम।
25 जून, रविवार को जकार्ता, इंडोनेशिया में ईद अल-फ़ितर की खुशी में इबादत करते मुस्लिम।