Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. Chunav Manch 2019: BJP नेता मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी की शान में गाया ये गाना

Chunav Manch 2019: BJP नेता मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी की शान में गाया ये गाना

Written by: India TV News Desk
Updated : March 29, 2019 13:14 IST
  • इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव चुनाव मंच (ChunavManch) में BJP दिल्ली चीफ मनोज तिवारी और कांग्रेस नेता नगमा ने हिस्सा लिया।

    इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव चुनाव मंच (ChunavManch) में BJP दिल्ली चीफ मनोज तिवारी और कांग्रेस नेता नगमा ने हिस्सा लिया।

  • चुनाव मंच में मनोज तिवारी ने राहुल गांधी की क्षमता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी से सब किनारा कर रहे हैं। अखिलेश यादव और ममता बनर्जी ने भी राहुल गांधी से किनारा कर लिया। उन्हें साथ आने में नुकसान का एहसास हुआ।’

    चुनाव मंच में मनोज तिवारी ने राहुल गांधी की क्षमता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी से सब किनारा कर रहे हैं। अखिलेश यादव और ममता बनर्जी ने भी राहुल गांधी से किनारा कर लिया। उन्हें साथ आने में नुकसान का एहसास हुआ।’

  • कांग्रेस नेता नगमा ने मनोज तिवारी को जवाब देते हुए कहा कि हाल ही में कुछ प्रदेशों में हुए विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी ने अपनी ताकत दिखा दी है। बता दें कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर सरकार बनाई है।

    कांग्रेस नेता नगमा ने मनोज तिवारी को जवाब देते हुए कहा कि हाल ही में कुछ प्रदेशों में हुए विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी ने अपनी ताकत दिखा दी है। बता दें कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर सरकार बनाई है।

  • मनोज तिवारी ने राहुल गांधी की गरीबी हटाने वाली बात को लेकर कहा कि ‘राहुल गांधी के सपने में दादी (इंदिरा गांधी) ने आकर कहा होगा कि हम भी कहते थे गरीबी मिटाओ, तुम्हारे पापा भी कहते थे गरीबी मिटाओ, तुम भी कहो गरीबी मिटाओ’।

    मनोज तिवारी ने राहुल गांधी की गरीबी हटाने वाली बात को लेकर कहा कि ‘राहुल गांधी के सपने में दादी (इंदिरा गांधी) ने आकर कहा होगा कि हम भी कहते थे गरीबी मिटाओ, तुम्हारे पापा भी कहते थे गरीबी मिटाओ, तुम भी कहो गरीबी मिटाओ’।

  • नगमा ने कहा कि ‘ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या देश का हजारों करोड़ रुपया लेकर भाग गए तब चौकीदार क्या कर रहे थे? चौकीदार सो रहे थे।’

    नगमा ने कहा कि ‘ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या देश का हजारों करोड़ रुपया लेकर भाग गए तब चौकीदार क्या कर रहे थे? चौकीदार सो रहे थे।’