Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. लैक्मे फैशन वीक समर रिसार्ट 2016: फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने पेश किया खूबसूरत क्लेकशन

लैक्मे फैशन वीक समर रिसार्ट 2016: फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने पेश किया खूबसूरत क्लेकशन

India TV Lifestyle Desk
Updated : March 30, 2016 14:26 IST
  • लैक्मे फैशन वीक समर रिसार्ट 2016 की  फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन के साथ महबूब स्टूडियों बांद्रा में हुई।
    लैक्मे फैशन वीक समर रिसार्ट 2016 की फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन के साथ महबूब स्टूडियों बांद्रा में हुई।
  •  इस फैशन शो में अर्जुन कपूर ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी जिसमें खूबसूरत सी सिल्क जैकेट और नी-लेंथ का कुर्ता पहना। साथ ही गले में एक लंबा सा स्कार्प डाला।
    इस फैशन शो में अर्जुन कपूर ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी जिसमें खूबसूरत सी सिल्क जैकेट और नी-लेंथ का कुर्ता पहना। साथ ही गले में एक लंबा सा स्कार्प डाला।
  • लैक्मे फैशन वीक में करीना कपूर ने चमकीली पिंक साड़ी पहनी हुई थी। जिसे फैशन डिजाइनर मनाीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।
    लैक्मे फैशन वीक में करीना कपूर ने चमकीली पिंक साड़ी पहनी हुई थी। जिसे फैशन डिजाइनर मनाीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।
  • जैकलीन फर्नांडीज ने भी मनीष मल्होत्रा के डिजाइन नेट वर्क लहंगे को पहनकर कैटवॉक किया। जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही थी।
    जैकलीन फर्नांडीज ने भी मनीष मल्होत्रा के डिजाइन नेट वर्क लहंगे को पहनकर कैटवॉक किया। जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही थी।
  • इस फैशन शो में नीता अंबानी अपनी बेटी  ईशा अंबानी के साथ मौजूद रही। इस शो में नीता ने ग्रीन कलर का खूबसूरत सा गाउन पहना हुआ था।
    इस फैशन शो में नीता अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी के साथ मौजूद रही। इस शो में नीता ने ग्रीन कलर का खूबसूरत सा गाउन पहना हुआ था।
  • इस फैशन शो में नरगिस फाकरी और सूरज पंचोली ने भी शिरकत की।
    इस फैशन शो में नरगिस फाकरी और सूरज पंचोली ने भी शिरकत की।
  • फरहा खान  इस फैशन शो में रेड कलर की ड्रेस पहन कर आई। वही दीय़ा मिर्जा भी खूबसूरत अंदाज में दिखाई दी।
    फरहा खान इस फैशन शो में रेड कलर की ड्रेस पहन कर आई। वही दीय़ा मिर्जा भी खूबसूरत अंदाज में दिखाई दी।
  • इस फैशन शो में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के बेहद खूबसूरत कलेकेशन को मॉडल्स ने पहनकर कैट वॉक किया।
    इस फैशन शो में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के बेहद खूबसूरत कलेकेशन को मॉडल्स ने पहनकर कैट वॉक किया।
  • मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ड्रेस को एक मॉडल ने पहना जो कि किसी पार्टी के लिए पहनी जाने वाली हैवी वर्क की गई ड्रेस थी। वही एक मॉडल ने  नी-लांग कुर्ता और जींस पहनकर कैट वॉक किया।
    मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ड्रेस को एक मॉडल ने पहना जो कि किसी पार्टी के लिए पहनी जाने वाली हैवी वर्क की गई ड्रेस थी। वही एक मॉडल ने नी-लांग कुर्ता और जींस पहनकर कैट वॉक किया।
  • इम समर फैशन शो के लिए मनीष मल्होत्रा ने शादी के लिए कुछ खास ड्रेस पेश की।
    इम समर फैशन शो के लिए मनीष मल्होत्रा ने शादी के लिए कुछ खास ड्रेस पेश की।
  • इस समर फैशन शो में कई हस्तियों के साथ-साथ भूमि पेडनेकर भी महबूब स्टूडियों के इस फैशन शो में शिरकत की।
    इस समर फैशन शो में कई हस्तियों के साथ-साथ भूमि पेडनेकर भी महबूब स्टूडियों के इस फैशन शो में शिरकत की।