गुरुवार शाम को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक आंशिक रुप से पुल ढह गया।
बाजार में भीड़ के कारण लगे जाम व आस पास के यातायात को कम करने के लिए इस पुल का डिजाइन किया गया था।
खबर हैं कि कच्चे निर्माण के कारण पुल अपनी जगह से खिसक गया और ढह गया।
इस हादसे के कारण कई जान माल की हानि भी हुई है। इस घटना में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की और वहां का ब्योरा भी लिया।
एनडीआरएफ़ और सेना की टीमें मलबे से लोगों को निकालने में लगी हुई हैं। तो वही पुलिस का कहना है कि राहत और बजाव का काम शुक्रवार दिन भर चल सकता हैं।
ये निर्माणधीन फ़्लाईओवर उत्तरी कोलकाता में गणेश टॉकिज़ के पास स्थित था। आसपास के लोग मदद और बचाव के राहत कार्यों में लगे हुए हैं।
फ्लाईओवर हादसे के बाद निर्माता कंपनी के अधिकारी के पी राव ने हादसे को एक्ट अॉफ गॉड कहकर पल्ला झाड़ लिया हैं। राव ने साथ ही यह भी कहा कि ऐसा हमारे साथ पिछले 27 सालों में नहीं हुआ है।
कंपनी का कहना है कि फ्लाईओवर का 70 फीसदी काम पूरा कर लिया गया था, हर एक चीज को चेक करके काम किया जा रहा था।
फिलहाल पुलिस ने हादसे के बाद फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में लगी कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और कार्यवाही जारी कर दी गई है।