Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. "बराक-8" मिसाइल का टेस्ट सफल, जानिए कैसे करता है दुश्मनों का खात्मा

"बराक-8" मिसाइल का टेस्ट सफल, जानिए कैसे करता है दुश्मनों का खात्मा

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 20, 2016 20:46 IST
  • ओडिशा के तटीय इलाके से सतह से हवा में मार करनेवाले बाराक-8 मिसाइल का किया गया परीक्षण सफल रहा। बालासोर के आईटीआर प्रक्षेपण परिसर-3 से इस मिसाइल का परीक्षण किया गया।
आइए जानते हैं इस मिसाइल की खास बातें:-
    Image Source : PTI
    ओडिशा के तटीय इलाके से सतह से हवा में मार करनेवाले बाराक-8 मिसाइल का किया गया परीक्षण सफल रहा। बालासोर के आईटीआर प्रक्षेपण परिसर-3 से इस मिसाइल का परीक्षण किया गया। आइए जानते हैं इस मिसाइल की खास बातें:-
  • डीआरडीओ(DRDO), इजरायल एयरो स्पेस इंडस्ट्रीज (IAI)और इजरायल प्रशासन ने संयुक्त रूप से इस मिसाइल को बनाया है।
    डीआरडीओ(DRDO), इजरायल एयरो स्पेस इंडस्ट्रीज (IAI)और इजरायल प्रशासन ने संयुक्त रूप से इस मिसाइल को बनाया है।
  • इस मिसाइल के पास 70 से 90 किलोमीटर के दायरे में लक्ष्य भेदने की क्षमता है।
    इस मिसाइल के पास 70 से 90 किलोमीटर के दायरे में लक्ष्य भेदने की क्षमता है।
  • किसी भी तरह के आसमानी खतरे से रक्षा के लिए इस मिसाइल का निर्माण किया गया है।
    किसी भी तरह के आसमानी खतरे से रक्षा के लिए इस मिसाइल का निर्माण किया गया है।
  • हवाई जहाजों और हेलीकॉप्टरों के अलावा यह सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों और प्रक्षेपास्त्रों को भी मार गिरा सकता है।
    हवाई जहाजों और हेलीकॉप्टरों के अलावा यह सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों और प्रक्षेपास्त्रों को भी मार गिरा सकता है।
  • यह परमाणु आयुध ढोने में सक्षम है। इसका वजन 2.7 टन और लंबाई 4.5 मीटर है।
    यह परमाणु आयुध ढोने में सक्षम है। इसका वजन 2.7 टन और लंबाई 4.5 मीटर है।
  • यह इजरायल के बराक-1 मिसाइल का अत्याधुनिक संस्करण है।
    यह इजरायल के बराक-1 मिसाइल का अत्याधुनिक संस्करण है।
  • इस मिसाइल के उत्पादन का काम भारत डायनामिक्स लिमिटेड को सौंपा जाएगा।शुरूआत की 32 मिसाइल आईएनएस कोलकाता पर तैनात किया जाएगा।
    इस मिसाइल के उत्पादन का काम भारत डायनामिक्स लिमिटेड को सौंपा जाएगा।शुरूआत की 32 मिसाइल आईएनएस कोलकाता पर तैनात किया जाएगा।