Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. एक क्लिक में जानिए वाराणसी में कैसे हुआ हादसा?

एक क्लिक में जानिए वाराणसी में कैसे हुआ हादसा?

IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 15, 2016 20:43 IST
  • जय बाबा गुरुदेव के जन्मदिन के अवसर पर उनकी स्मृति में आयोजित जागरुकता शिविर में बड़ी संख्या में अनुयायी वाराणसी पहुंचे।
    Image Source : PTI
    जय बाबा गुरुदेव के जन्मदिन के अवसर पर उनकी स्मृति में आयोजित जागरुकता शिविर में बड़ी संख्या में अनुयायी वाराणसी पहुंचे।
  • चंदौली जिले में गंगा के किनारे डोमरी गांव में शिविर का आयोजन किया गया था। श्रद्धालु वाराणसी स्थित पीली कोठी से होते हुए डोमरी गांव जा रहे थे।
    Image Source : PTI
    चंदौली जिले में गंगा के किनारे डोमरी गांव में शिविर का आयोजन किया गया था। श्रद्धालु वाराणसी स्थित पीली कोठी से होते हुए डोमरी गांव जा रहे थे।
  • डोमरी पहुंचने के लिए गंगा पर बने राजघाट को पुल को पार करना था। यह पुल अंग्रेजों के जमाने का है। लोगों की संख्या अधिक होने की वजह से राजघाट पुल पर भीड़ का दवाब बढ़ता गया।
    Image Source : PTI
    डोमरी पहुंचने के लिए गंगा पर बने राजघाट को पुल को पार करना था। यह पुल अंग्रेजों के जमाने का है। लोगों की संख्या अधिक होने की वजह से राजघाट पुल पर भीड़ का दवाब बढ़ता गया।
  • 1.30 बजे अचानक राजघाट पुल पर भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने से कई लोग गिर पड़े। लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे।
    Image Source : PTI
    1.30 बजे अचानक राजघाट पुल पर भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने से कई लोग गिर पड़े। लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे।
  • हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। घायलों की तादाद करीब 60 बताई जा रही है।
    Image Source : PTI
    हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। घायलों की तादाद करीब 60 बताई जा रही है।
  •  पुलिस के मुताबिक गर्मी के कारण लोग काफी परेशान थे, जो भगदड़ का एक अहम कारण हो सकता है।
    Image Source : PTI
    पुलिस के मुताबिक गर्मी के कारण लोग काफी परेशान थे, जो भगदड़ का एक अहम कारण हो सकता है।
  • पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम में तीन हजार लोगों के शामिल होने की मंजूरी ली गई थी, लेकिन वहां 80 हजार लोग पहुंच गए थे।
    Image Source : PTI
    पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम में तीन हजार लोगों के शामिल होने की मंजूरी ली गई थी, लेकिन वहां 80 हजार लोग पहुंच गए थे।
  • घटनास्थल पर भगदड़ के बाद की तस्वीरें दिल दहला देने वाली थी। भारी भीड़ की वजह से एंबुलेंस और राहत दल को घटनास्थल तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
    Image Source : PTI
    घटनास्थल पर भगदड़ के बाद की तस्वीरें दिल दहला देने वाली थी। भारी भीड़ की वजह से एंबुलेंस और राहत दल को घटनास्थल तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
  • मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में कई की हालत नाजुक है। सीएम ने वाराणसी मंडलायुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराने का निर्देश दिया है।
    Image Source : PTI
    मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में कई की हालत नाजुक है। सीएम ने वाराणसी मंडलायुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराने का निर्देश दिया है।