जय बाबा गुरुदेव के जन्मदिन के अवसर पर उनकी स्मृति में आयोजित जागरुकता शिविर में बड़ी संख्या में अनुयायी वाराणसी पहुंचे।
Image Source : PTI
चंदौली जिले में गंगा के किनारे डोमरी गांव में शिविर का आयोजन किया गया था। श्रद्धालु वाराणसी स्थित पीली कोठी से होते हुए डोमरी गांव जा रहे थे।
Image Source : PTI
डोमरी पहुंचने के लिए गंगा पर बने राजघाट को पुल को पार करना था। यह पुल अंग्रेजों के जमाने का है। लोगों की संख्या अधिक होने की वजह से राजघाट पुल पर भीड़ का दवाब बढ़ता गया।
Image Source : PTI
1.30 बजे अचानक राजघाट पुल पर भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने से कई लोग गिर पड़े। लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे।
Image Source : PTI
हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। घायलों की तादाद करीब 60 बताई जा रही है।
Image Source : PTI
पुलिस के मुताबिक गर्मी के कारण लोग काफी परेशान थे, जो भगदड़ का एक अहम कारण हो सकता है।
Image Source : PTI
पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम में तीन हजार लोगों के शामिल होने की मंजूरी ली गई थी, लेकिन वहां 80 हजार लोग पहुंच गए थे।
Image Source : PTI
घटनास्थल पर भगदड़ के बाद की तस्वीरें दिल दहला देने वाली थी। भारी भीड़ की वजह से एंबुलेंस और राहत दल को घटनास्थल तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
Image Source : PTI
मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में कई की हालत नाजुक है। सीएम ने वाराणसी मंडलायुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराने का निर्देश दिया है।