Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. तस्वीरो में देखिए पुत्तिंगल मंदिर में भीषण आग का कहर

तस्वीरो में देखिए पुत्तिंगल मंदिर में भीषण आग का कहर

India TV News Desk
Updated on: April 10, 2016 11:52 IST
  • केरल के कोल्‍लम जिले में आज रविवार सुबह पुत्तिंगल मंदिर में आग लगने के कारण 86 लोगों की मौत हो गई है।
    केरल के कोल्‍लम जिले में आज रविवार सुबह पुत्तिंगल मंदिर में आग लगने के कारण 86 लोगों की मौत हो गई है।
  •  इस हादसे में 350 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में घायल लोगों को विभिन्‍न अस्‍पातालों में भर्ती कराया गया है।
    इस हादसे में 350 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में घायल लोगों को विभिन्‍न अस्‍पातालों में भर्ती कराया गया है।
  • केरल के मुख्‍यमंत्री ओमन चांडी ने घटना पर दुख जताते हुए इसे बड़ी त्रासदी करार दिया है, उन्‍होंने अपने सभी चुनाव कार्यक्रम रद़द कर दिए हैं।
    केरल के मुख्‍यमंत्री ओमन चांडी ने घटना पर दुख जताते हुए इसे बड़ी त्रासदी करार दिया है, उन्‍होंने अपने सभी चुनाव कार्यक्रम रद़द कर दिए हैं।
  • आतिशबाजी के दौरान कुछ चिंगारियां मंदिर में रखे पटाखों तक चली गई जिसके चलते अचानक से विस्‍फोट हुआ जिसके बाद देखते ही देखते कुछ ही पलों में भयानग आग लग गई।
    आतिशबाजी के दौरान कुछ चिंगारियां मंदिर में रखे पटाखों तक चली गई जिसके चलते अचानक से विस्‍फोट हुआ जिसके बाद देखते ही देखते कुछ ही पलों में भयानग आग लग गई।
  • घायलों को समय पर मदद देने और बचाव कार्य के लिए 100 से अधिक एंबुलेस का उपयोग किया गया है, घायलों को स्‍थानिय अस्‍पताल के साथ ही त्रिवेंद्रम और कोच्चि भी ले जाने की व्‍यवस्‍था की गई है।
    घायलों को समय पर मदद देने और बचाव कार्य के लिए 100 से अधिक एंबुलेस का उपयोग किया गया है, घायलों को स्‍थानिय अस्‍पताल के साथ ही त्रिवेंद्रम और कोच्चि भी ले जाने की व्‍यवस्‍था की गई है।
  • स्‍थानीय प्रशासन के अनुसार घटना आज सुबह 3 बजे उस वक्‍त घटित हुई जब मंदिर मे वार्षिकोत्‍सव को दौरान आतिशबाजी का कार्यक्रम चल रहा था।
    स्‍थानीय प्रशासन के अनुसार घटना आज सुबह 3 बजे उस वक्‍त घटित हुई जब मंदिर मे वार्षिकोत्‍सव को दौरान आतिशबाजी का कार्यक्रम चल रहा था।
  • मुख्‍यमंत्री ओमन चांडी घटना स्‍थल के लिए रवाना हो गए है। केरल के गृहमंत्री रमेश चेन्नितला ने इस हादसे की न्‍यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटाखों में आग लगने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है।
    मुख्‍यमंत्री ओमन चांडी घटना स्‍थल के लिए रवाना हो गए है। केरल के गृहमंत्री रमेश चेन्नितला ने इस हादसे की न्‍यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटाखों में आग लगने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है।
  •  मंदिर में नवरात्र का उत्सव मनाया जा रहा था। रात तड़के 3.30 बजे आतिशबाजी की गई। इसी आतिशबाजी के दौरान आग लगी और मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई।
    मंदिर में नवरात्र का उत्सव मनाया जा रहा था। रात तड़के 3.30 बजे आतिशबाजी की गई। इसी आतिशबाजी के दौरान आग लगी और मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोल्‍लम जिले के पुतिंगल मंदिर में हु हादसे पर दु:ख जताते हुए कहा है कि मैं घायलो के लिए दुआ करता हूं। यह घटना दिल दहला देने वाली है।
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोल्‍लम जिले के पुतिंगल मंदिर में हु हादसे पर दु:ख जताते हुए कहा है कि मैं घायलो के लिए दुआ करता हूं। यह घटना दिल दहला देने वाली है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया। मोदी ने केरल के सीएम ओमन चांडी से चर्चा की है। मोदी ने उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिलाया है।
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया। मोदी ने केरल के सीएम ओमन चांडी से चर्चा की है। मोदी ने उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिलाया है।
  • आतिशबाजी की चिंगारी के चलते मंदिर के एक हिस्‍से में रखे पटाखों में विस्‍फोट हुआ। नियमों को तोड़ने के चलते हुआ हादसा, आतिशबाजी की अनुमति नहीं दी गई थी
    आतिशबाजी की चिंगारी के चलते मंदिर के एक हिस्‍से में रखे पटाखों में विस्‍फोट हुआ। नियमों को तोड़ने के चलते हुआ हादसा, आतिशबाजी की अनुमति नहीं दी गई थी
  • घटना के गवाह रहे कुछ लोगों के अनुसार सुबह 3.35 के आसपास इस विस्‍फोट की आवाज मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर तक सुनी गई।
    घटना के गवाह रहे कुछ लोगों के अनुसार सुबह 3.35 के आसपास इस विस्‍फोट की आवाज मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर तक सुनी गई।
  • केरल में कोहल्‍लम एक छोटा सा शहर है,जो समुद्र के किनारे बसा है। पुत्तिंगल मंदिर कोल्‍लम से मात्र 20 किलोमीटर की दूर पारावुर में है।
    केरल में कोहल्‍लम एक छोटा सा शहर है,जो समुद्र के किनारे बसा है। पुत्तिंगल मंदिर कोल्‍लम से मात्र 20 किलोमीटर की दूर पारावुर में है।