'2020 का कर्मयुद्ध" चुनाव मंच में शाहनवाज़ हुसैन, राशिद अल्वी और तसलीम रहमानी के बीच तीखी बहस। देखें किस नेता ने क्या कहा।
शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि कांग्रेस देश को गुमराह कर रही हैं। इतना ही नहीं टुकड़े-टुकड़े गैंग के पीछे कांग्रेस और आप।
तसलीम रहमानी ने पीएम मोदी के ऊपर वार करते हुए कहा कि एनआरसी और नागरिकता कानून पर झूठ बोला है।
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने बीजेपी के ऊपर वार करते हुए कहा बीजेपी यूपी में शमशान घाट और कब्रिस्तान का नाम लेती है और सब परेशान होती है तो पाकिस्तान का नाम लेती हैं।
तसलीम ने आगे कहा कि नागरिकता पर पीएम ने देश को गुमराह किया है। उनके बयानों से हमें शर्म आती हैं।
सीएए पर शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि सीएए नागरिकता लेने का नहीं देने का कानून है।
राशिद अल्वी ने कहा कि शरजील ने अपने भाषण में पाकिस्तान का नाम कहीं नहीं लिया। शरजील का पूरा भाषण बीजेपी क्यों नहीं दिखा रही। दिल्ली पुलिस किसके हाथ में है।