इन दिनों पूरे देश में सीएए को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। हर जगह मुसलमान प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि नागरिकता का सही अर्थ नहीं पता होना। इसीकारण चुनाव मंच में कानूनमंत्री रविशंकर प्रसाद से जानें आखिर क्या है नागरिकता।
रविशंकर प्रसाद सीएए के मामले में बोले, सीएए किसी हिंदुस्तानी को न तो नागरिकता देता है और न ही किसी की नागरिकता लेता है
रविशंकर ने बहुत ही साफ शब्दों में कहा कि ये मुल्क जितना हिंदुओं का है उतना ही मुसलमानों का है। अगर किसी के दिल में नागरिकता को लेकर किसी भी तरह की शंका है तो वह उनसे बात करने को तैयार हूं।
कानूनमंत्री ने कहा कि मैं हर किसी से गुजारिश करुंगा कि इस कानून को इंसानियत और मानवता के दायरे में देखा जाय। इसके शब्दों को लफ्फाजी में न देखा जाए।
2010 में मनमोहन सिंह की सरकार के समय एनपीआर का गजट नोटिफिकेशन हुआ लेकिन किसी को आपत्ति नहीं हुई।
एनपीआर उनके लिए है जो भारत में रहते हैं, जनसंख्या के आंकड़े से सरकार अपनी नीतियां तय करती है।