Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. Chhath Puja 2020: पटना में दिया गया अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य, देखिए Exclusive तस्वीरें

Chhath Puja 2020: पटना में दिया गया अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य, देखिए Exclusive तस्वीरें

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 20, 2020 17:07 IST
  • कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ महापर्व शुरू हो जाता है। इसे सूर्य षष्ठी व्रत भी कहा जाता है। इसमें 4 दिन तक व्रत और पूजा होती है, इस पर्व में सूर्य पूजा का खास महत्व है।
    Image Source : Nitish Chandra, IndiaTV

    कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ महापर्व शुरू हो जाता है। इसे सूर्य षष्ठी व्रत भी कहा जाता है। इसमें 4 दिन तक व्रत और पूजा होती है, इस पर्व में सूर्य पूजा का खास महत्व है।

  • पटना से छट पूजा की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां व्रती अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं। ये तस्वीरें पटना कॉलेज के पास स्थित घाट की हैं।
    Image Source : Nitish Chandra, IndiaTV

    पटना से छट पूजा की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां व्रती अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं। ये तस्वीरें पटना कॉलेज के पास स्थित घाट की हैं।

  • इस पर्व की रौनक सबसे ज्यादा बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल में देखने को मिलती है। चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन त्योहार में छठी मइया की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है।  
    Image Source : Nitish Chandra, IndiaTV

    इस पर्व की रौनक सबसे ज्यादा बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल में देखने को मिलती है। चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन त्योहार में छठी मइया की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है।  

  • शाम के समय सूप में बांस की टोकरी में चावल के लड्डू, ठेकुआ, मूली, शकरकंदी, सुथनी, 5 पत्तियां लगे हुए गन्ने, मूली, अदरक और हल्दी का हरा पौधा, बड़ा वाला नींबू, फल जैसे नाशपाती, केला और शरीफा, पानी वाला नारियल , मिठाईयां, गेहूं, चावल का आटा, गुड़ आदि रख कर सजाकर, पूजा थाल में पान, सुपारी, चावल, सिंदूर, घी का दीपक, शहद , धूप या अगरबत्ती आदि रखकर एक लोटे जल और दूध से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।
    Image Source : Nitish Chandra, IndiaTV

    शाम के समय सूप में बांस की टोकरी में चावल के लड्डू, ठेकुआ, मूली, शकरकंदी, सुथनी, 5 पत्तियां लगे हुए गन्ने, मूली, अदरक और हल्दी का हरा पौधा, बड़ा वाला नींबू, फल जैसे नाशपाती, केला और शरीफा, पानी वाला नारियल , मिठाईयां, गेहूं, चावल का आटा, गुड़ आदि रख कर सजाकर, पूजा थाल में पान, सुपारी, चावल, सिंदूर, घी का दीपक, शहद , धूप या अगरबत्ती आदि रखकर एक लोटे जल और दूध से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।

  • चार दिनों का महापर्व छठ शुरुआत 'नहाय खाय' से होती है। दूसरे दिन खरना होता है, तीसरे दिन अस्त होते सूर्य को अर्घ्य और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है।
    Image Source : Nitish Chandra, IndiaTV

    चार दिनों का महापर्व छठ शुरुआत 'नहाय खाय' से होती है। दूसरे दिन खरना होता है, तीसरे दिन अस्त होते सूर्य को अर्घ्य और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है।

  • कल छठ पूजा का आखिरी दिन है और कल उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।
    Image Source : Nitish Chandra, IndiaTV

    कल छठ पूजा का आखिरी दिन है और कल उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।

  • इस बार कोरोना वायरस का असर छठ पूजा पर भी रहा और बहुत सारे घाटों पर छठ पूजा की अनुमति नहीं थी।
    Image Source : Nitish Chandra, IndiaTV

    इस बार कोरोना वायरस का असर छठ पूजा पर भी रहा और बहुत सारे घाटों पर छठ पूजा की अनुमति नहीं थी।

  • सरकार ने लोगों से घर पर ही पूजा करने की अपील की है और घाट पर भी हर बार के मुकाबले इस बार लोगों का जमावड़ा कम ही रहा।
    Image Source : Nitish Chandra, IndiaTV

    सरकार ने लोगों से घर पर ही पूजा करने की अपील की है और घाट पर भी हर बार के मुकाबले इस बार लोगों का जमावड़ा कम ही रहा।

  • पटना से छठ पूजा की तस्वीर
    Image Source : Nitish Chandra, IndiaTV

    पटना से छठ पूजा की तस्वीर

  • आप सभी को इंडिया टीवी की तरफ से छठ की शुभकामनाएं।
    Image Source : Nitish Chandra, IndiaTV

    आप सभी को इंडिया टीवी की तरफ से छठ की शुभकामनाएं।