कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ महापर्व शुरू हो जाता है। इसे सूर्य षष्ठी व्रत भी कहा जाता है। इसमें 4 दिन तक व्रत और पूजा होती है, इस पर्व में सूर्य पूजा का खास महत्व है।
पटना से छट पूजा की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां व्रती अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं। ये तस्वीरें पटना कॉलेज के पास स्थित घाट की हैं।
इस पर्व की रौनक सबसे ज्यादा बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल में देखने को मिलती है। चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन त्योहार में छठी मइया की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है।
शाम के समय सूप में बांस की टोकरी में चावल के लड्डू, ठेकुआ, मूली, शकरकंदी, सुथनी, 5 पत्तियां लगे हुए गन्ने, मूली, अदरक और हल्दी का हरा पौधा, बड़ा वाला नींबू, फल जैसे नाशपाती, केला और शरीफा, पानी वाला नारियल , मिठाईयां, गेहूं, चावल का आटा, गुड़ आदि रख कर सजाकर, पूजा थाल में पान, सुपारी, चावल, सिंदूर, घी का दीपक, शहद , धूप या अगरबत्ती आदि रखकर एक लोटे जल और दूध से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।
चार दिनों का महापर्व छठ शुरुआत 'नहाय खाय' से होती है। दूसरे दिन खरना होता है, तीसरे दिन अस्त होते सूर्य को अर्घ्य और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है।
कल छठ पूजा का आखिरी दिन है और कल उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।
इस बार कोरोना वायरस का असर छठ पूजा पर भी रहा और बहुत सारे घाटों पर छठ पूजा की अनुमति नहीं थी।
सरकार ने लोगों से घर पर ही पूजा करने की अपील की है और घाट पर भी हर बार के मुकाबले इस बार लोगों का जमावड़ा कम ही रहा।
पटना से छठ पूजा की तस्वीर
आप सभी को इंडिया टीवी की तरफ से छठ की शुभकामनाएं।
संपादक की पसंद
लेटेस्ट न्यूज़