Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. Chunav Manch 2019: कश्‍मीर की जनता को लोकतंत्र का अधिकार है हम उसे यह दिला कर रहेंगे- राम माधव

Chunav Manch 2019: कश्‍मीर की जनता को लोकतंत्र का अधिकार है हम उसे यह दिला कर रहेंगे- राम माधव

Written by: India TV News Desk
Updated : March 28, 2019 15:52 IST
  • बीजेपी नेता राम माधव ने कहा- मोदी का जीतना तय है, अब जरूरी है कि देश की जनता अच्‍छा विपक्ष चुने। 

    बीजेपी नेता राम माधव ने कहा- मोदी का जीतना तय है, अब जरूरी है कि देश की जनता अच्‍छा विपक्ष चुने। 

  • देश का प्रधानमंत्री मोदी नहीं तो कौन होगा, इस देश को चलाने की क्षमता सिर्फ पीएम मोदी में है- राम माधव

    देश का प्रधानमंत्री मोदी नहीं तो कौन होगा, इस देश को चलाने की क्षमता सिर्फ पीएम मोदी में है- राम माधव

  • उन्होंने कहा- मोदी जी का विकल्प सिर्फ अस्थिरता और भ्रष्टाचार है। देश के सामने एकमात्र विकल्प मोदी है और वो ही प्रधानमंत्री बनेंगे।
 

    उन्होंने कहा- मोदी जी का विकल्प सिर्फ अस्थिरता और भ्रष्टाचार है। देश के सामने एकमात्र विकल्प मोदी है और वो ही प्रधानमंत्री बनेंगे।

     

  • फारूख साहब और महबूबा जी के जब राजनीतिक भविष्य की बात आती है तो चुनाव लड़ना चाहते हैं। वे स्वार्थी हैं- राम माधव

    फारूख साहब और महबूबा जी के जब राजनीतिक भविष्य की बात आती है तो चुनाव लड़ना चाहते हैं। वे स्वार्थी हैं- राम माधव

  • NC और PDP ने 370 पर नगर निगम चुनाव का बहिष्कार किया लेकिन लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की- राम माधव
 

    NC और PDP ने 370 पर नगर निगम चुनाव का बहिष्कार किया लेकिन लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की- राम माधव