Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. सालों बाद अमिताभ शत्रुघ्न लगे गले, तस्वीरों में देखिए शत्रुघ्न सिन्हा की आत्मकथा का विमोचन

सालों बाद अमिताभ शत्रुघ्न लगे गले, तस्वीरों में देखिए शत्रुघ्न सिन्हा की आत्मकथा का विमोचन

India TV Entertainment Desk
Updated : February 20, 2016 17:20 IST
  • महानायक अमिताभ बच्चन नें शुक्रवार की शाम मुंबई में सहनायक व भारतीय जनता पार्टी से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की आत्मकथा '' एनीथिंग बट खामोश: दी शत्रुघ्न सिन्हा बायोग्राफी '' का विमोचन किया
    महानायक अमिताभ बच्चन नें शुक्रवार की शाम मुंबई में सहनायक व भारतीय जनता पार्टी से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की आत्मकथा '' एनीथिंग बट खामोश: दी शत्रुघ्न सिन्हा बायोग्राफी '' का विमोचन किया
  • शत्रुघ्न सिन्हा की आत्मकथा की लेखक स्तम्भकार,आलोचक व लेखक 'भारती एस प्रधान' हैं
    शत्रुघ्न सिन्हा की आत्मकथा की लेखक स्तम्भकार,आलोचक व लेखक 'भारती एस प्रधान' हैं
  • आत्मकथा विमोचन के दौरान सोनाक्षी सिन्हा व पूनम सिन्हा बात करते हुए
    आत्मकथा विमोचन के दौरान सोनाक्षी सिन्हा व पूनम सिन्हा बात करते हुए
  • शत्रुघ्न नें बताया कि उनकी आत्मकथा मनोरंजक व प्रभावशाली है क्योंकि यह सच्ची व पारदर्शी है और इसमें मेरे नकारात्मक पहलू को भी ईमानदारी से बताया गया है
    शत्रुघ्न नें बताया कि उनकी आत्मकथा मनोरंजक व प्रभावशाली है क्योंकि यह सच्ची व पारदर्शी है और इसमें मेरे नकारात्मक पहलू को भी ईमानदारी से बताया गया है
  • समारोह के दौरान सोनाक्षी सिन्हा
    समारोह के दौरान सोनाक्षी सिन्हा
  • अमिताभ से शत्रुघ्न के सम्बन्ध खट्टे मीठे रहें है और काफी समय तक दोनों के बीच बातचीत बंद रही है जिसका कारण सिन्हा 'जवानी,जोश व अहंकार को मानतें हैं
    अमिताभ से शत्रुघ्न के सम्बन्ध खट्टे मीठे रहें है और काफी समय तक दोनों के बीच बातचीत बंद रही है जिसका कारण सिन्हा 'जवानी,जोश व अहंकार को मानतें हैं
  • आत्मकथा के विमोचन पर निर्देशक सुभाष घई भी मौजूद थे, उन्होंने शत्रुघ्न के बारे में बताया कि 'वह कभी दोस्तों को नहीं भूलते'
    आत्मकथा के विमोचन पर निर्देशक सुभाष घई भी मौजूद थे, उन्होंने शत्रुघ्न के बारे में बताया कि 'वह कभी दोस्तों को नहीं भूलते'
  • विमोचन के अवसर पर अनेक हस्तियां मौजूद थी जिनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवन्त सिन्हा गायक पंकज उधास,नितिन मुकेश आदि मौजूद थे
    विमोचन के अवसर पर अनेक हस्तियां मौजूद थी जिनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवन्त सिन्हा गायक पंकज उधास,नितिन मुकेश आदि मौजूद थे
  • अभिनेता रोनित रॉय भी समारोह में उपस्थित थे
    अभिनेता रोनित रॉय भी समारोह में उपस्थित थे
  • विमोचन समारोह में अमिताभ व पूनम सिन्हा किसी बात पर मुस्कुराते हुए
    विमोचन समारोह में अमिताभ व पूनम सिन्हा किसी बात पर मुस्कुराते हुए