राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मंगलवार को सोने से जड़ी पारंपरिक बग्घी में बैठकर राष्ट्रपति भवन से संसद भवन पहुंचे। प्रणब मुखर्जी सागौन की लकड़ी से बनी बग्घी में बैठे जिसे छह घोड़े चला रहे थे। मुखर्जी के साथ कैवलरी रेजीमेंट के उनके अंगरक्षक भी थे। संसद भवन पहुंचने पर उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। यह सभी राष्ट्रपति के साथ संसद भवन के सेंट्रल हाल में पहुंचे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा संसद के संयुक्त सत्र में दिए गए अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत हुई। अधिकारियों का कहना है कि मुखर्जी ने बग्घी की सवारी की परंपरा को पुनर्जीवित किया है। बग्घी में बैठकर संसद भवन पहुंचने से पहले वह बीटिंग रिट्रीट समारोह में भी बग्घी से पहुंचे थे। संसद भवन के बाहर पहुंचने पर राष्ट्रपति के काफिले का घुड़सवार दस्ता