Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. 'आप की अदालत' के 25 साल, गुरुग्राम के साउथ प्वाइंट मॉल में जनता बनी सेलिब्रिटी

'आप की अदालत' के 25 साल, गुरुग्राम के साउथ प्वाइंट मॉल में जनता बनी सेलिब्रिटी

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : June 26, 2018 14:25 IST
  • 25 साल तक लोगों के दिलों पर राज करने वाला शो 'आपकी अदालत' में आप भी बतौर सेलिब्रिटी शामिल हो सकते हैं।

    25 साल तक लोगों के दिलों पर राज करने वाला शो 'आपकी अदालत' में आप भी बतौर सेलिब्रिटी शामिल हो सकते हैं।

  • आप की अदालत ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं और इस खुशी को इस बार वह जनता के साथ सेलिब्रेट कर रही है

    आप की अदालत ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं और इस खुशी को इस बार वह जनता के साथ सेलिब्रेट कर रही है

  • आप की अदालत का डमी सेट लगाया गया गुरुग्राम के साउथ प्वाइंट मॉल में

    आप की अदालत का डमी सेट लगाया गया गुरुग्राम के साउथ प्वाइंट मॉल में

  • टीवी की दुनिया के मशहूर शो आप की अदालत ने इस साल अपने 25 बरस पूरे कर लिए हैं। पिछले 25 सालों से ये शो टीवी की दुनिया में न्यूज के क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय शो बना हुआ है।

    टीवी की दुनिया के मशहूर शो आप की अदालत ने इस साल अपने 25 बरस पूरे कर लिए हैं। पिछले 25 सालों से ये शो टीवी की दुनिया में न्यूज के क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय शो बना हुआ है।

  • 25 साल पूरा होने के मौके पर इंडिया टीवी ने इस जश्न को आम लोगों के साथ मिलकर मनाने के निश्चय किया है। 

    25 साल पूरा होने के मौके पर इंडिया टीवी ने इस जश्न को आम लोगों के साथ मिलकर मनाने के निश्चय किया है। 

  • देशभर के कई नामी मॉल्स में इस शो के कट-आउट या डमी सेट लगाए गए हैं। 

    देशभर के कई नामी मॉल्स में इस शो के कट-आउट या डमी सेट लगाए गए हैं। 

  • इस सेट में आम लोग कटघरे में बैठकर तस्वीरें क्लिक करवा सकते है। शो के सेट के साथ ही शो के होस्ट और इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा का कट-आउट भी लगाया गया है।

    इस सेट में आम लोग कटघरे में बैठकर तस्वीरें क्लिक करवा सकते है। शो के सेट के साथ ही शो के होस्ट और इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा का कट-आउट भी लगाया गया है।

  • शो के होस्ट और इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा अब तक इस शो के माध्यस से एक हजार से भी ज्यादा सेलिब्रिटी के इंटरव्यू ले चुके हैं।

    शो के होस्ट और इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा अब तक इस शो के माध्यस से एक हजार से भी ज्यादा सेलिब्रिटी के इंटरव्यू ले चुके हैं।

  • पिछले 25 सालों से रजत शर्मा जनता की तरफ से कई नामी हस्तियों पर मुकादमा चलाते आ रहे हैं।

    पिछले 25 सालों से रजत शर्मा जनता की तरफ से कई नामी हस्तियों पर मुकादमा चलाते आ रहे हैं।

  • इस शो में बतौर जज कोई नामी हस्ती ही शामिल होता है। जो शो के अंत में आमंत्रित गेस्ट के जवाबों पर टिप्पणी करता है।

    इस शो में बतौर जज कोई नामी हस्ती ही शामिल होता है। जो शो के अंत में आमंत्रित गेस्ट के जवाबों पर टिप्पणी करता है।