Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. दिल्ली के सीबीडी मॉल में लगा 'आप की अदालत' का सेट, आम जनता भी बनी सेलिब्रिटी

दिल्ली के सीबीडी मॉल में लगा 'आप की अदालत' का सेट, आम जनता भी बनी सेलिब्रिटी

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 21, 2018 19:55 IST
  • इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो आप की अदालत ने 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर इस शो के सेट से जुड़े कट-आउट देश के कई नामी शॉपिंग मॉल में लगाए गए हैं। जहां पर आम लोग कटघरे में बैठकर सेलिब्रिटी जैसा फील कर सकते हैं। इस मौके पर इंडिया टीवी ‘आप की अदालत’ के दर्शको के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है जिसके जरिए आप भी इस शो के साथ जुड़ सकते हैं।
    Image Source : india tv

    इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो आप की अदालत ने 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर इस शो के सेट से जुड़े कट-आउट देश के कई नामी शॉपिंग मॉल में लगाए गए हैं। जहां पर आम लोग कटघरे में बैठकर सेलिब्रिटी जैसा फील कर सकते हैं। इस मौके पर इंडिया टीवी ‘आप की अदालत’ के दर्शको के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है जिसके जरिए आप भी इस शो के साथ जुड़ सकते हैं।


  • ऐसा ही शो के सेट का कट-आउट दिल्ली में शाहदरा के सीबीडी मॉल में लगाया गया। इस मॉल में आने वाले लोगों ने शो के कटघरे में बैठ कर जमकर तस्वीरें क्लिक करवाईं।
    Image Source : india tv

    ऐसा ही शो के सेट का कट-आउट दिल्ली में शाहदरा के सीबीडी मॉल में लगाया गया। इस मॉल में आने वाले लोगों ने शो के कटघरे में बैठ कर जमकर तस्वीरें क्लिक करवाईं।

  • इस सेट में आम लोग कटघरे में बैठकर तस्वीरें क्लिक करवा सकते है। सेट के साथ ही शो के होस्ट और इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा का कट-आउट भी लगाया गया है।
    Image Source : india tv

    इस सेट में आम लोग कटघरे में बैठकर तस्वीरें क्लिक करवा सकते है। सेट के साथ ही शो के होस्ट और इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा का कट-आउट भी लगाया गया है।

  • शो के होस्ट और इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा अब तक इस शो के माध्यस से एक हजार से भी ज्यादा सेलिब्रिटी के इंटरव्यू ले चुके हैं।
    Image Source : india tv

    शो के होस्ट और इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा अब तक इस शो के माध्यस से एक हजार से भी ज्यादा सेलिब्रिटी के इंटरव्यू ले चुके हैं।

  • पिछले 25 सालों से 'आप की अदालत' शो में रजत शर्मा जनता की तरफ से कई नामी हस्तियों पर मुकादमा चलाते आ रहे हैं।
    Image Source : india tv

    पिछले 25 सालों से 'आप की अदालत' शो में रजत शर्मा जनता की तरफ से कई नामी हस्तियों पर मुकादमा चलाते आ रहे हैं।

  • इस शो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी प्रधानमंत्री, मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी, कई राज्यों के वर्तमान और पूर्व सीएम, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान जैसी बड़ी हस्तियां भी आ चुकी हैं।
    Image Source : india tv

    इस शो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी प्रधानमंत्री, मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी, कई राज्यों के वर्तमान और पूर्व सीएम, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान जैसी बड़ी हस्तियां भी आ चुकी हैं।

  • पिछले 25 सालों से ये शो दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। इसी भरोसे और विश्वास के चलते इंडिया टीवी देश का नंबर वन हिन्दी न्यूज चैनल है।
    Image Source : india tv

    पिछले 25 सालों से ये शो दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। इसी भरोसे और विश्वास के चलते इंडिया टीवी देश का नंबर वन हिन्दी न्यूज चैनल है।

  • आप की अदालत देश के सबसे लोकप्रिय न्यूज शो में से एक माना जाता है।
    Image Source : india tv

    आप की अदालत देश के सबसे लोकप्रिय न्यूज शो में से एक माना जाता है।