Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. इस IAS ऑफिसर के घर मिली करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी, देखिए क्या-क्या मिला रेड में

इस IAS ऑफिसर के घर मिली करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी, देखिए क्या-क्या मिला रेड में

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 30, 2016 23:48 IST
  • भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी के पास से 800 करोड़ रुपए बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है।
    भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी के पास से 800 करोड़ रुपए बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है।
  • मामला आंध्र प्रदेश का है। आईएएस का नाम ए. मोहन बताया जा रहा है। एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ है।
    मामला आंध्र प्रदेश का है। आईएएस का नाम ए. मोहन बताया जा रहा है। एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ है।
  • ACB की टीम ने जब आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा में डिप्टी ट्रांस्पोर्ट कमिश्नर ए मोहन के घर छापा मारा तो उनके घर से मिले सोने के गहने और प्रॉपर्टी के पेपर्स देखकर अफसरों के होश उड़ गए।
    ACB की टीम ने जब आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा में डिप्टी ट्रांस्पोर्ट कमिश्नर ए मोहन के घर छापा मारा तो उनके घर से मिले सोने के गहने और प्रॉपर्टी के पेपर्स देखकर अफसरों के होश उड़ गए।
  • एक-एक कर इस धनकुबेर घूसखोर अफसर के घर से करोड़ों की संपत्ति का पता चला।
    एक-एक कर इस धनकुबेर घूसखोर अफसर के घर से करोड़ों की संपत्ति का पता चला।
  • एसीबी ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में ए मोहन के नौ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर ACB आरोपी अफसर से पूछताछ कर रही है।
    एसीबी ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में ए मोहन के नौ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर ACB आरोपी अफसर से पूछताछ कर रही है।
  • अफसर के घर दो दिनों से छापेमारी चल रही है। सोने के गहनों के अलावा बड़ी संख्या में चांदी के बर्तन भी मिले हैं।
    अफसर के घर दो दिनों से छापेमारी चल रही है। सोने के गहनों के अलावा बड़ी संख्या में चांदी के बर्तन भी मिले हैं।
  • ACB के अफसरों के मुताबिक मोहन के कई बैंक लॉकर अभी भी खोले जाने बाकी है जिनसे कुछ और संप्तति का खुलासा हो सकता है।
    ACB के अफसरों के मुताबिक मोहन के कई बैंक लॉकर अभी भी खोले जाने बाकी है जिनसे कुछ और संप्तति का खुलासा हो सकता है।
  • आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा में डिप्टी ट्रांस्पोर्ट कमिश्नर ए मोहन
    आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा में डिप्टी ट्रांस्पोर्ट कमिश्नर ए मोहन