Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. 'आप की अदालत' के 25 साल: गुरुग्राम के एमजीएफ मेट्रोपोलिस मॉल में जनता बनी सेलिब्रिटी, देखें तस्वीरें

'आप की अदालत' के 25 साल: गुरुग्राम के एमजीएफ मेट्रोपोलिस मॉल में जनता बनी सेलिब्रिटी, देखें तस्वीरें

Written by: India TV News Desk
Published : October 04, 2018 20:20 IST
  • 'आप की अदालत' के 25 साल पूरे होने पर आम जनता के साथ इंडिया टीवी जश्न मना रहा है। तस्वीरों में देखिए गुरुग्राम के एमजी रोड स्थित एमजीएफ मेट्रोपोलिस मॉल में किस प्रकार से 'आप की अदालत' के सेट (कट आउट) पर आम लोग अदालत के कठघरे में बैठकर सेलिब्रिटी जैसा महसूस कर रहे हैं।

    'आप की अदालत' के 25 साल पूरे होने पर आम जनता के साथ इंडिया टीवी जश्न मना रहा है। तस्वीरों में देखिए गुरुग्राम के एमजी रोड स्थित एमजीएफ मेट्रोपोलिस मॉल में किस प्रकार से 'आप की अदालत' के सेट (कट आउट) पर आम लोग अदालत के कठघरे में बैठकर सेलिब्रिटी जैसा महसूस कर रहे हैं।

  • 'आप की अदालत' सबसे पुराना लोकप्रिय टीवी शो है जहां अदालत के कठघरे में बैठाकर नामी हस्तियों का इंटरव्यू लिया जाता है।

    'आप की अदालत' सबसे पुराना लोकप्रिय टीवी शो है जहां अदालत के कठघरे में बैठाकर नामी हस्तियों का इंटरव्यू लिया जाता है।

  • इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा इस शो को होस्ट करते है।

    इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा इस शो को होस्ट करते है।

  • बतौर ऑडियंस 'आप की अदालत' में आम लोग भी मौजूद रहते है। इस अदालत में बतौर जज कोई नामी हस्ती रहती है।

    बतौर ऑडियंस 'आप की अदालत' में आम लोग भी मौजूद रहते है। इस अदालत में बतौर जज कोई नामी हस्ती रहती है।

  • आपके पास भी बतौर ऑडियंस 'आप की अदालत' में आने का मौका है।

    आपके पास भी बतौर ऑडियंस 'आप की अदालत' में आने का मौका है।

  • आपको सिर्फ इतना करना है कि शहर के किसी नामी मॉल में लगे 'आप की अदालत' के सेट (कट आउट) पर जाएं, फोटो लें और हमे भेज दें।

    आपको सिर्फ इतना करना है कि शहर के किसी नामी मॉल में लगे 'आप की अदालत' के सेट (कट आउट) पर जाएं, फोटो लें और हमे भेज दें।