'आप की अदालत' के 25 साल पूरे होने पर आम जनता के साथ इंडिया टीवी जश्न मना रहा है। इंडिया टीवी ने जोधपुर के अंसल रॉयल प्लाजा में 'आप की अदालत' का सेट लगाया। इस सेट पर बने कठघरे में बैठकर जनता में सेलिब्रिटी जैसी फीलिंग आई।