परीक्षित बावा से अलग हो रही हैं नीति टेलर? पति का सरनेम हटाते ही शुरू हुई तलाक की चर्चा, दिया जवाब
मनोरंजन | 04 Dec 2024, 8:01 AMमनोरंजन जगत से पिछले कुछ दिनों में कई कपल्स के अलग होने की खबरें आईं। पांड्या स्टोर फेम अक्षय खरोडिया ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक का ऐलान किया। इस बीच नीति टेलर के तलाक को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई। ये सब उनके अपने नाम के आगे से पति का सरनेम हटाने के बाद शुरू हुआ।