हाथ में व्हिस्की का गिलास दूसरे में सिगरेट, बेटी की शादी में डायरेक्टर के इस अंदाज से नाखुश फैन्स
मनोरंजन | 11 Dec 2024, 7:47 PMअनुराग कश्यप की भी शादी के समारोह की एक तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अनुराग कश्यप एक हाथ में व्हिस्की का गिलास और दूसरे में सिगरेट पकड़कर बेटी आलिया को गले लगा रहे हैं। इस फोटो के वायरल होने के बाद डायरेक्टर के इस अंदाज से उनके फैन्स काफी नाराज नजर आए हैं।