B'day Spl: फकीर से मिली प्रेरणा और नाई से बन गए लेजेंडरी सिंगर, जानें मोहम्मद रफी से जुड़ी 5 खास बातें
मनोरंजन | 24 Dec 2024, 1:44 PMसुरों के सरताज मोहम्मद रफी का जिक्र होते ही ऐसे सैकड़ों गाने याद आ जाते हैं, जिन्हें सुनकर बस दिल इन्हीं में कहीं खो जाता है। अपने करियर में रफी साहब ने फिल्मों और स्टेज के लिए हजारों गाने गाए। आज यानी 24 दिसंबर को रफी साहब का 100वां जन्मदिवस है। इस मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।