टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में टीआरपी के लिए जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है। कहानी में ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं जो दर्शकों को हैरान कर रहे हैं। अब तक अपने दिल की बात छुपाने वाली चारू को देखा जो आखिरकार अपने प्यार का इजहार करने अभिर के पास जा रही है। वहीं आरके ऐसा कदम उठाने जा रहा है, जिससे अभिरा की जिंदगी बदल जाएगी। आइए जानते हैं इस ड्रामे में आगे क्या होने वाला है।
Image Source : X
चारू ने अब तक इस बात से इनकार किया है कि वह अभिरा से प्यार नहीं करती है, लेकिन जब दिल की आवाज को ज्यादा देर तक दबाया नहीं जा सका तो उसने फैसला कर लिया कि वह अभिर से शादी करने वाली है। उसने अरमान से कहा कि वह अभिरा से प्यार करती है और अरमान ने भी यही बात कियारा से कही।
Image Source : X
हालांकि, कियारा ने इस रिश्ते में दखल न देने का फैसला किया है, लेकिन यह प्रेम कहानी इतनी आसान नहीं होने वाली है क्योंकि अब इनके रास्ते में कई मुश्किलें खड़ी होने वाली है। शो में अभिर और चारू के अलावा एक और नई लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है।
Image Source : Instagram
दूसरी तरफ अरमान और अभिरा के रिश्ते में तनाव बढ़ता जा रहा है। अभिरा के एक्सीडेंट के बाद से ही दोनों के बीच दरार आ गई है। तलाक की तारीख भी तय हो गई है और जब अभिरा को पता चलता है कि अरमान ने तलाक देने का फैसला कर लिया है तो वह टूट जाती है। प्यार में इतना कुछ सहने के बाद क्या अभिरा और अरमान का रिश्ता टिक पाएगा?
Image Source : Instagram
शो में नया मोड़ तब आएगा जब स्टाफ के वेश में अरमान के केबिन में घुसने वाले आरके को कुछ जरूरी दस्तावेज मिलेंगे। अभिरा की बेगुनाही साबित करने के लिए ये दस्तावेज बहुत जरूरी हैं। जब वो इन कागजों को बार काउंसिल के सामने पेश करता है तो फैसला अभिरा के पक्ष में आता है। वो बेगुनाह साबित होती है और उसका लाइसेंस भी वापस कर दिया जाता है।
Image Source : X
जैसे ही ये खबर संजय तक पहुंचती है तो वो भड़क जाता है। वहीं अरमान इस फैसले से काफी खुश है। देखना दिलचस्प होगा कि संजय आगे क्या कदम उठाता है और क्या ये जीत अभिरा और अरमान के रिश्ते को फिर से मजबूत कर पाएगी।
Image Source : X
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान और अभिरा जल्द ही फिर से एक होने वाले हैं। यह देख आरके अपने प्यार का इजहार अभिरा से नहीं कर पाएगा।