Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम रोहित पुरोहित हुए घायल, दर्द से हुआ बुरा हाल, पत्नी ने दिया हेल्थ अपडेट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम रोहित पुरोहित हुए घायल, दर्द से हुआ बुरा हाल, पत्नी ने दिया हेल्थ अपडेट

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: November 17, 2024 21:02 IST
  • रोहित पुरोहित जो स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान पोद्दार का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में उनका एक्सीडेंट हो गया था। इस बात की जानकारी एक्टर की पत्नी शीना बजाज ने दी। उन्होंने ये भी बताया कि अब रोहित का हाल कैसा है और वह कैसे घायल हुए थे।
    Image Source : Instagram
    रोहित पुरोहित जो स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान पोद्दार का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में उनका एक्सीडेंट हो गया था। इस बात की जानकारी एक्टर की पत्नी शीना बजाज ने दी। उन्होंने ये भी बताया कि अब रोहित का हाल कैसा है और वह कैसे घायल हुए थे।
  • इंडिया फोरम को दिए हालिया इंटरव्यू में रोहित पुरोहित की पत्नी ने उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया है और बताया कि उनकी बिल्डिंग के नीचे कार के बोनट से एक्टर घायल हो गए और उनकी आंख के पास चोट आई है। अरमान की रियल लाइफ पत्नी शीना बजाज ने खुलासा किया कि आखिर उस वक्त क्या हुआ था।
    Image Source : Instagram
    इंडिया फोरम को दिए हालिया इंटरव्यू में रोहित पुरोहित की पत्नी ने उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया है और बताया कि उनकी बिल्डिंग के नीचे कार के बोनट से एक्टर घायल हो गए और उनकी आंख के पास चोट आई है। अरमान की रियल लाइफ पत्नी शीना बजाज ने खुलासा किया कि आखिर उस वक्त क्या हुआ था।
  • शीना बजाज ने बताया कि रोहित को कार के बोनट से चोट लगने के बाद खूब खून आने लगा और उन्होंने तुरंत शीना को फोन किया, जिसके बाद वह उनके पास पहुंचीं। शीना ने कहा, 'हां, रोहित घायल हो गए। कार का बोनट खुला था और उन्होंने ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से चोट लग गई।'
    Image Source : Instagram
    शीना बजाज ने बताया कि रोहित को कार के बोनट से चोट लगने के बाद खूब खून आने लगा और उन्होंने तुरंत शीना को फोन किया, जिसके बाद वह उनके पास पहुंचीं। शीना ने कहा, 'हां, रोहित घायल हो गए। कार का बोनट खुला था और उन्होंने ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से चोट लग गई।'
  • आगे उन्होंने कहा कि 'रोहित पुरोहित को काफी गंभीर चोट आई। मैं पास में ही थी और मुझे जैसे ही फोन आया। मैं दौड़कर गई और उनकी आंख के पास गहरे घाव से बह रहे खून को कम करने की कोशिश करने लगी। वह अब काफी बेहतर हैं और सेट पर वापस आ गए हैं।'
    Image Source : Instagram
    आगे उन्होंने कहा कि 'रोहित पुरोहित को काफी गंभीर चोट आई। मैं पास में ही थी और मुझे जैसे ही फोन आया। मैं दौड़कर गई और उनकी आंख के पास गहरे घाव से बह रहे खून को कम करने की कोशिश करने लगी। वह अब काफी बेहतर हैं और सेट पर वापस आ गए हैं।'
  • शीना बजाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पति के चेहरे की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनकी चोट दिखाई थी। चोट उनकी बाईं आंखे पर लगी है और सौभाग्य से उनकी आंख बच गई। खून बह रहा था और इसे रोकने के लिए हल्दी लगाई गई थी। ये फोटो शेयर करते हुए रोहित ने भी लिखा, 'आंख बच गई, बस!'
    Image Source : Instagram
    शीना बजाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पति के चेहरे की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनकी चोट दिखाई थी। चोट उनकी बाईं आंखे पर लगी है और सौभाग्य से उनकी आंख बच गई। खून बह रहा था और इसे रोकने के लिए हल्दी लगाई गई थी। ये फोटो शेयर करते हुए रोहित ने भी लिखा, 'आंख बच गई, बस!'
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रोहित, अरमान पोद्दार की भूमिका निभाते दिख रहे हैं, जिसमें वह अभिरा उर्फ समृद्धि शुक्ला के पति है। शो में अरमान एक वकील हैं और वहीं शो में गर्विता साधवानी रूही का किरदार निभा रही हैं, जबकि रोमित राज रोहित का किरदार निभा रहे हैं।
    Image Source : Instagram
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रोहित, अरमान पोद्दार की भूमिका निभाते दिख रहे हैं, जिसमें वह अभिरा उर्फ समृद्धि शुक्ला के पति है। शो में अरमान एक वकील हैं और वहीं शो में गर्विता साधवानी रूही का किरदार निभा रही हैं, जबकि रोमित राज रोहित का किरदार निभा रहे हैं।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी अरमान और अभिरा के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है जो मर जाता है। इस बीच, रूही का बच्चा बच जाता है, लेकिन रूही कोमा में चली जाती है। रोहित, अरमान से अपने बच्चे को गोद लेने के लिए कहता है, यह समझाते हुए कि रूही की हालत का मतलब है कि बच्चे को मां की जरूरत है और ये काम अभिरा भाभी कर सकती है।
    Image Source : Instagram
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी अरमान और अभिरा के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है जो मर जाता है। इस बीच, रूही का बच्चा बच जाता है, लेकिन रूही कोमा में चली जाती है। रोहित, अरमान से अपने बच्चे को गोद लेने के लिए कहता है, यह समझाते हुए कि रूही की हालत का मतलब है कि बच्चे को मां की जरूरत है और ये काम अभिरा भाभी कर सकती है।
  • रोहित, अरमान को कहता है कि दूसरे बच्चे को जन्म देने से अभिरा की जान खतरे में पड़ सकती है। इसलिए अरमान रोहित के बच्चे को गोद लेने के लिए हां कह देता है। अभिरा और रूही दोनों इस सच्चाई से अनजान हैं। अभिरा को लगता है कि उसका बच्चा जिंदा है जबकि रूही को अपने बच्चे की मौत के बारे में कोमा से जागने के बाद पता चलेगा।
    Image Source : Instagram
    रोहित, अरमान को कहता है कि दूसरे बच्चे को जन्म देने से अभिरा की जान खतरे में पड़ सकती है। इसलिए अरमान रोहित के बच्चे को गोद लेने के लिए हां कह देता है। अभिरा और रूही दोनों इस सच्चाई से अनजान हैं। अभिरा को लगता है कि उसका बच्चा जिंदा है जबकि रूही को अपने बच्चे की मौत के बारे में कोमा से जागने के बाद पता चलेगा।