-
Image Source : X
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को सभी का प्यार मिल रहा है। शो की टीआरपी भी शानदार रही है। शो के हालिया एपिसोड में हमने देखा कि कैसे गणगौर का जश्न एक त्रासदी में बदल जाता है। एक धमाके में अरमान गंभीर रूप से घायल होता है। वहीं रोहित और शिवानी की मौत हो जाती है। जल्द ही, इसमें रूही और अरमान की लव स्टोरी भी देखने को मिलने वाली है।
-
Image Source : X
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं इसमें अब एक पुराने किरदार की वापसी भी होने वाली है जो अभिरा को सहारा देगा। सोशल मीडिया पर मेकर्स ने इस शो का एक और शॉकिंग प्रोमो शेयर किया है, जिसके बाद से दर्शकों के बीच जबरदस्त हलचल मची हुई है।
-
Image Source : X
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि गर्भावस्था के दौरान रूही और अरमान करीब आ जाएंगे, जिससे अभिरा टूट जाएगी। वह उन दोनों को साथ देख हैरान हो जाएगी और वहां से बाहर चली जाएगी। इतना ही नहीं बच्चे के कारण अरमान-अभिरा को भूल रूही के साथ ज्यादा समय बिताने लगता है और परिवार वाले उन्हें शादी करने का ऑफर देते हैं।
-
Image Source : X
अरमान ने रोहित से वादा किया था कि वह हमेशा रूही और दक्ष का ख्याल रखेगा। रोहित की मौत के बाद रूही आत्महत्या करने की कोशिश करेगी, लेकिन अभिरा-अरमान उसे बचा लेंगे। वे रूही का ख्याल रखेंगे और दक्ष की देखभाल करने की जिम्मेदारी लेंगे। रूही, अरमान और अभिरा की सरोगेट है और अब इस कहानी में नया मोड़ आने वाला है हमें देखने को मिलेगा कि रूही बच्चे को अभिरा को नहीं देगी।
-
Image Source : X
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नए प्रोमो में देखने को मिलेगा कि रूही और अरमान को साथ देख अभिरा पोद्दार हाउस छोड़कर चली जाएगी। इसी बीच, शो में नया धमाका तब होगा जब आरके फिर से अभिरा की जिंदगी में एंट्री करेगा। वह अरमान से एक बार फिर अभिरा के लिए लड़ाई करता दिखाई देगा।
-
Image Source : X
राजन शाही के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नया प्रोमो रिलीज हुआ है। प्रोमो में हम देखते हैं कि अभिरा और अरमान रूही को सोनोग्राफी के लिए ले जाते हैं। डॉक्टर पूछते हैं कि क्या पिता और मां बच्चे की धड़कन सुनना चाहते हैं। अभिरा जो पानी लेने गई थी, हां कहती है लेकिन रूही हेडफोन लेकर अरमान को धड़कन सुनाती है।
-
Image Source : X
अभिरा को दुख होता है क्योंकि केवल अरमान और रूही ही बच्चे की धड़कन सुन पाते हैं। अरमान को बुरा लगता है और वह उठने ही वाला होता है कि वह धड़कन सुनकर रुक जाता है। प्रोमो में बताया गया है कि अभिरा बच्चे की मां है, लेकिन फिर भी उसे मां जैसा फिल नहीं होता है।
-
Image Source : X
इस प्रोमो में हिंट दिया गया है कि रूही अरमान के करीब आ रही है जबकि अभिरा उसे खो देगी। बताया गया है कि रूही शायद बच्चे को अभिरा को न दे क्योंकि वह अरमान के करीब आ जाएगी।