Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान-अभिरा नहीं, अब ये शख्स करेगा मेलोड्रामा, चारू होगी बर्बाद

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान-अभिरा नहीं, अब ये शख्स करेगा मेलोड्रामा, चारू होगी बर्बाद

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: January 31, 2025 18:55 IST
  • ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में बहुत बड़ा धमाका होने वाला है। अरमान परिवार को और संजय को बिना कुछ बताए अभिरा की फाइलों को फिर से केबिन में रख देता है। अब शो में एक नया तमाशा होने वाला है, अरमान और अभिरा के बाद चारू के प्यारा का ड्रामा देखने को मिलेगा। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ढेर सारे ट्विस्ट आने वाले हैं।
    Image Source : Instagram
    ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में बहुत बड़ा धमाका होने वाला है। अरमान परिवार को और संजय को बिना कुछ बताए अभिरा की फाइलों को फिर से केबिन में रख देता है। अब शो में एक नया तमाशा होने वाला है, अरमान और अभिरा के बाद चारू के प्यारा का ड्रामा देखने को मिलेगा। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ढेर सारे ट्विस्ट आने वाले हैं।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों जबरदस्त इमोशनल नाटक चल रहा है जो चर्चा में बना हुआ है। सीरियल में अभिरा और अरमान किसी न किसी वजह से एक-दूसरे से दूर हो रहे हैं तो वहीं आरके को अभिरा से प्यार हो गया है। वहीं अभिरा-अरमान के बीच आरके के आने से दोनों के बीच गलतफहमी भी बढ़ रही है, लेकिन अब नया तमाशा तब होगा जब पोद्दार हाउस में चारू को खरी-खोटी सुनाई जाएगी।
    Image Source : Instagram
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों जबरदस्त इमोशनल नाटक चल रहा है जो चर्चा में बना हुआ है। सीरियल में अभिरा और अरमान किसी न किसी वजह से एक-दूसरे से दूर हो रहे हैं तो वहीं आरके को अभिरा से प्यार हो गया है। वहीं अभिरा-अरमान के बीच आरके के आने से दोनों के बीच गलतफहमी भी बढ़ रही है, लेकिन अब नया तमाशा तब होगा जब पोद्दार हाउस में चारू को खरी-खोटी सुनाई जाएगी।
  • शो में अभिर और चारू ऐसा कदम उठाने वाले है, जिसके बाद अरमान-अभिरा ही नहीं उनके परिवार के लोगों को बीच खतरनाक लड़ाई हो जाएगी। इस बार ये सारा तमाशा अरमान और अभिरा की वजह से नहीं बल्कि अभिर के चलते होगा। इससे पोद्दार परिवार में एक बार फिर हंगामा मच जाएगा। गोयनका और पोद्दार के बीच दुश्मनी की आग फिर से जल जाएगी और अभिरा-अरमान की जिंदगी में नया तूफान आएगा।
    Image Source : Instagram
    शो में अभिर और चारू ऐसा कदम उठाने वाले है, जिसके बाद अरमान-अभिरा ही नहीं उनके परिवार के लोगों को बीच खतरनाक लड़ाई हो जाएगी। इस बार ये सारा तमाशा अरमान और अभिरा की वजह से नहीं बल्कि अभिर के चलते होगा। इससे पोद्दार परिवार में एक बार फिर हंगामा मच जाएगा। गोयनका और पोद्दार के बीच दुश्मनी की आग फिर से जल जाएगी और अभिरा-अरमान की जिंदगी में नया तूफान आएगा।
  • टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अब अरमान को अपनी गलती का एहसास हो गया है कि उसने अभिरा के साथ जो किया। वो सही नहीं था, लेकिन इस बीच उसके आंखों के सामने उसकी मां का रोता हुआ चेहरा आ जाता है और वह रोने लगता है। अरमान को पछतावा होगा कि उसने अभिरा पर झूठा रिश्वत लेने का इल्जाम लगाया है। वह अपने पिता माधव के सामने फूट फूटकर रोएगा और अभिरा के पास जाने के लिए मदद मांगेगा।
    Image Source : X
    टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अब अरमान को अपनी गलती का एहसास हो गया है कि उसने अभिरा के साथ जो किया। वो सही नहीं था, लेकिन इस बीच उसके आंखों के सामने उसकी मां का रोता हुआ चेहरा आ जाता है और वह रोने लगता है। अरमान को पछतावा होगा कि उसने अभिरा पर झूठा रिश्वत लेने का इल्जाम लगाया है। वह अपने पिता माधव के सामने फूट फूटकर रोएगा और अभिरा के पास जाने के लिए मदद मांगेगा।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे देखने को मिलेगा कि अब अरमान को अभिरा पर शक होगा। अरमान, अभिरा और रूप का पीछा भी करेगा, जिसके बाद उसे पता चलेगा कि दोनों अस्पताल गए हुए हैं। वह रूप को अभिरा के बालों में गजरा और उस पर प्यार लुटाता देख भड़क जाएगा। वह इन सब के लिए खुद को दोषी बताते हुए वहीं रोने लगता है।
    Image Source : Instagram
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे देखने को मिलेगा कि अब अरमान को अभिरा पर शक होगा। अरमान, अभिरा और रूप का पीछा भी करेगा, जिसके बाद उसे पता चलेगा कि दोनों अस्पताल गए हुए हैं। वह रूप को अभिरा के बालों में गजरा और उस पर प्यार लुटाता देख भड़क जाएगा। वह इन सब के लिए खुद को दोषी बताते हुए वहीं रोने लगता है।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अब धमाका होने वाला है। अरमान की असली मां भी वहां मौजूद होगी, लेकिन कमरे में वह किसी काम में लगी होती है। जिस वजह से उसका ध्यान अरमान पर नहीं जाता है। इस मौके पर अरमान भी अभिरा के बालों में खुद गजरा लगाकर और रूप को गुस्से में देखकर निकल जाएगा। अभिरा जब ये सब देखती है तो उसे बहुत दुख होता है और वह अरमान के बारे में सोचने लगती है।
    Image Source : X
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अब धमाका होने वाला है। अरमान की असली मां भी वहां मौजूद होगी, लेकिन कमरे में वह किसी काम में लगी होती है। जिस वजह से उसका ध्यान अरमान पर नहीं जाता है। इस मौके पर अरमान भी अभिरा के बालों में खुद गजरा लगाकर और रूप को गुस्से में देखकर निकल जाएगा। अभिरा जब ये सब देखती है तो उसे बहुत दुख होता है और वह अरमान के बारे में सोचने लगती है।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अब चारू और अभिर नया ट्विस्ट लेकर धमाका करने को पूरी तरह तैयार हैं। चारू पूरे घर में कही नहीं मिलेगी, जिसके बाद आर्यन सबको बताएगा कि चारू घर से बाग गई है। इस मौके पर सब इस नतीजे पर पहुंचेंगे कि चारू अभिर के साथ चली गई, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है। इस वजह से कावेरी पोद्दारी अभिरा को खोरी-खोटी सुना देती है।
    Image Source : X
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अब चारू और अभिर नया ट्विस्ट लेकर धमाका करने को पूरी तरह तैयार हैं। चारू पूरे घर में कही नहीं मिलेगी, जिसके बाद आर्यन सबको बताएगा कि चारू घर से बाग गई है। इस मौके पर सब इस नतीजे पर पहुंचेंगे कि चारू अभिर के साथ चली गई, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है। इस वजह से कावेरी पोद्दारी अभिरा को खोरी-खोटी सुना देती है।