Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. YRKKH की दादी सा ही नहीं, इन बड़े-बुजुर्गों के आगे भी फेल हैं ये नए स्टार्स

YRKKH की दादी सा ही नहीं, इन बड़े-बुजुर्गों के आगे भी फेल हैं ये नए स्टार्स

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: March 25, 2025 19:55 IST
  • ये रिश्ता क्या कहलाता है में तीन पीढ़ियों की कहानी दिखाई जा चुकी है और अब चौथी पीढ़ी में अरमान-अभिरा की लव लाइफ को पेश किया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर अब शो की चौथी पीढ़ी के बड़े-बुजुर्ग अपने लुक्स और फिटनेस को लेकर खूब चर्चा में है, जिनके सामने समृद्धि शुक्ला से लेकर रोहित पुरोहित तक भी फेल हैं।
    Image Source : Instagram
    ये रिश्ता क्या कहलाता है में तीन पीढ़ियों की कहानी दिखाई जा चुकी है और अब चौथी पीढ़ी में अरमान-अभिरा की लव लाइफ को पेश किया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर अब शो की चौथी पीढ़ी के बड़े-बुजुर्ग अपने लुक्स और फिटनेस को लेकर खूब चर्चा में है, जिनके सामने समृद्धि शुक्ला से लेकर रोहित पुरोहित तक भी फेल हैं।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी ही नहीं बल्कि कास्ट भी हमेशा किसी न किसी वजह से लोगों के बीच चर्चा में रहती है। खास बात यह है कि इस सीरियल के यंग स्टार्स से ज्यादा तो इसमें बड़े-बुजुर्गों का किरदार निभाने वाले कलाकार अपने काम और स्टाइल से दर्शकों के पसंदीदा बने हुए हैं।
    Image Source : X
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी ही नहीं बल्कि कास्ट भी हमेशा किसी न किसी वजह से लोगों के बीच चर्चा में रहती है। खास बात यह है कि इस सीरियल के यंग स्टार्स से ज्यादा तो इसमें बड़े-बुजुर्गों का किरदार निभाने वाले कलाकार अपने काम और स्टाइल से दर्शकों के पसंदीदा बने हुए हैं।
  • इस लिस्ट में सबसे पहला नाम किसी और का नहीं बल्कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की दादी सा हैं जो कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। कावेरी पोद्दार के किरदार में नजर आ रही अनीता राज 62 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस और लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं।
    Image Source : Instagram
    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम किसी और का नहीं बल्कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की दादी सा हैं जो कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। कावेरी पोद्दार के किरदार में नजर आ रही अनीता राज 62 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस और लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में विलेन बन अरमान-अभिरा की जिंदगी बर्बाद करने वाले फुफासा तो आपको याद ही हैं। संजय बंसल के किरदार में नजर आ रहे सिद्धार्थ वासुदेव असल जिंदगी में यंग एक्टर की तरह ही दिखाते हैं। 68 में भी सोशल मीडिया पर वह अपनी शानदार फिटनेस के कारण सुर्खियों में रहते हैं।
    Image Source : Instagram
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में विलेन बन अरमान-अभिरा की जिंदगी बर्बाद करने वाले फुफासा तो आपको याद ही हैं। संजय बंसल के किरदार में नजर आ रहे सिद्धार्थ वासुदेव असल जिंदगी में यंग एक्टर की तरह ही दिखाते हैं। 68 में भी सोशल मीडिया पर वह अपनी शानदार फिटनेस के कारण सुर्खियों में रहते हैं।
  • चार पीढ़ी से इस शो में दादा-नाना का किरदार निभा रहे सचिन त्यागी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सचिन को इस रोल में खूब पसंद किया गया। वह 77 साल की उम्र में भी अपने दमदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
    Image Source : Instagram
    चार पीढ़ी से इस शो में दादा-नाना का किरदार निभा रहे सचिन त्यागी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सचिन को इस रोल में खूब पसंद किया गया। वह 77 साल की उम्र में भी अपने दमदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
  • वहीं चर्चित टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मनीष गोयनका का किरदार निभा रहे सचिन त्यागी की ऑनस्क्रीन पत्नी सुवर्णा गोयनका रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। नियति जोशी ने शो में अक्षरा उर्फ प्रणाली राठौड़ की बड़ी मम्मा बनी हैं तो अभिमन्यु उर्फ हर्षद चोपड़ा की ददिया सास का किरदार निभाया था।
    Image Source : Instagram
    वहीं चर्चित टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मनीष गोयनका का किरदार निभा रहे सचिन त्यागी की ऑनस्क्रीन पत्नी सुवर्णा गोयनका रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। नियति जोशी ने शो में अक्षरा उर्फ प्रणाली राठौड़ की बड़ी मम्मा बनी हैं तो अभिमन्यु उर्फ हर्षद चोपड़ा की ददिया सास का किरदार निभाया था।
  • श्रुति उल्फत, जिन्हें राजन शाही के 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में विद्या पोद्दार के रूप में देखा जाता है। वह इस सीरियल में अरमान और रोहित की मां है। एक्ट्रेस रियल लाइफ में सिंगल मदर है, उनका एक बेटा है। इसके बाद भी उनका स्वैग देख कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है।
    Image Source : Instagram
    श्रुति उल्फत, जिन्हें राजन शाही के 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में विद्या पोद्दार के रूप में देखा जाता है। वह इस सीरियल में अरमान और रोहित की मां है। एक्ट्रेस रियल लाइफ में सिंगल मदर है, उनका एक बेटा है। इसके बाद भी उनका स्वैग देख कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है।