-
Image Source : Instagram
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अभिरा, अरमान के बाद अब चारू, अभिर और कियारा की जिंदगी में शादी के दिन बहुत बड़ा तूफान दस्तक देने वाला है। वहीं दादी सा का भी सालों पुराना राज पोद्दार हाउस में सभी के सामने आने वाला है। इन सब के बीच आरके कहानी में लव का तड़का लगाते हुए दिखाई देगा।
-
Image Source : Instagram
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नया हंगामा होने वाला है, जिसे देख दर्शकों के होश उड़ने वाले हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की अभिरा को शिवानी की सच्चाई पता चल जाएगी तो वही कावेरी पोद्दार अपनी बहू को धमकी देते दिखाई देगी। चल रहे हंगामे के बीच चारू शादी के दिन गायब हो जाएगी।
-
Image Source : Instagram
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में चारू शादी के दिन घर से गायब हो जाएगी। ऐसे में अभिर को कियारा से शादी करने पर मजबूर होना पड़ेगा। इतना ही नहीं चारू के ऐसा करने की वजह भी सभी के सामने आने वाली है। अभिर खुद पोद्दार को ये सच बताने वाला है।
-
Image Source : Instagram
अभिर सबके सामने खुलासा करता है कि चारू ने अपनी बहन कियारा की खुशी के लिए ये बलीदान दिया है। इन सब ड्रामे के बीच वह अपने प्यार को छोड़ अरमान की सबसे छोटी बहन से शादी कर लेता है। सोशल मीडिया पर अभिर और कियारा की तस्वीरें और वीडियो अब तेजी से वायरल हो रही है।
-
Image Source : X
शो के अपकमिंग एपिसोड में अभिरा के सामने अरमान की मां यानी शिवानी का सच भी सामने आ जाएगी तो वहीं दादी-सा की सच्चाई जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की शिवानी पोद्दार हाउस पहुंच जाएगी और उसे अपना बीता हुआ कल याद आ जाएगा। कावेरी शिवानी को देख लेगी, लेकिन इतने में ही वहां से भाग जाएगी।
-
Image Source : X
अरमान की असली मां शिवानी पोद्दार का राज अभिरा खुद जल्द ही घर में सबके सामने लाने वाली है। इस राज के खुलने के बाद माधव और अरमान के होश उड़ाने वाले हैं। वहीं शिवानी भी आरके को छोड़ अपने बेटे के साथ रहने का फैसला करती है।
-
Image Source : X
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान, अभिरा को ढूंढ़ने की कोशिश करेगा क्योंकि उसे फोन करने के बाद से गायब है। लेकिन, अब वह उसका फोन नहीं उठा रही। इतने में अभिरा अरमान को वाइस नोट भेजेगी, जिससे सुन वह और भी ज्यादा परेशान हो जाएगा। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अब टीआरपी में बने रहने के लिए और भी ज्यादा खतरनाक ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं।