-
Image Source : X
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा तब देखने को मिलता है जब अरमान को उसकी असली मां शिवानी के बारे में पता चलता है। अभिरा को पता चलता है कि आरके की मां असल में अरमान की रियल मां है। वहीं दादी सा की बात सुन शिवानी को पैनिक अटैक आता है और वह अपने असली बेटे से मिलने की कशिश करती है। इन सबके बीच कावेरी पोद्दार अरमान को घर से निकाल देती है।
-
Image Source : Instagram
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लेटेस्ट 23 फरवरी के एपिसोड की शुरुआत में बहुत बड़ा खुलासा होता है, जिसके बाद पोद्दार हाउस में जबरदस्त नाटक होता है। एक तरफ जहां चारू घर से गायब है तो वहीं कियारा और अभिर अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करते हैं। वहीं अरमान और अभिरा के बीच की लड़ाई भी खत्म हो जाती है। ड्रामा अभी यही पर खत्म नहीं होता है। आरके, अरमान से सौदा करते दिखाई देने वाला है।
-
Image Source : Instagram
आरके, अरमान से अभिरा और शिवानी में से किसी एक को उसे देने को कहता है। वहीं यह सुन उसके होश उड़ जाते हैं। दूसरी तरफ अरमान यह जानकर टूट जाता है कि वह इतने सालों तक अपनी मां से अलग रहा है। उसे इस बात का भी पछतावा होता है कि उसने अभिरा और आरके साथ बहुत गलत किया है।
-
Image Source : X
अभिर और कियारा की शादी के बाद से गोयनका हाउस में भी हलचल मची हुई है। स्वर्णा बीच में आकर मनीष को शांत कराती है। वहीं अब दोनों की एंट्री से घर में जबरदस्त तमाशा देखने को मिलने वाला है। इसी बीच, सभी को पता चल जाएगा कि चारू ने अपनी बहन कियारा की खुशी के लिए अभिर से शादी नहीं की है।
-
Image Source : X
शिवानी के सच जानने से आरके को जबरदस्त झटका लगता है, जिसकी वजह से वह अरमान से नफरत करने लगता है। इसी चक्कर में वह बिना सोचे उसके सामने शर्त रखता है कि अभिरा या शिवानी में से एक उसे चाहिए। उसे लगता है कि अरमान अब उससे सब कुछ छीन लेगा। उसकी मां का ममता और अभिरा का साथ। हालांकि, शिवानी उसे दिलासा देती है कि ऐसा कुछ नहीं होगा। इन सबके बावजूद, आरके अंदर ही अंदर बेचैन रहता है।
-
Image Source : X
उधर, कावेरी विद्या को बताती है कि शिवानी भाग गई है। ये जानकर विद्या परेशान हो जाती है और उसे डर लगने लगता है कि कहीं शिवानी, माधव और अरमान को उनसे दूर न कर दे। कावेरी उसे भरोसा दिलाती है कि वे कभी ऐसा नहीं होने देंगी और शिवानी और माधव को हमेशा के लिए अलग रखने की कसम खाती है।
-
Image Source : X
अरमान आखिरकार अपनी असली मां शिवानी से मिलता है, लेकिन तभी आरके उसे चौंकाने वाला अल्टीमेटम देता है। अब देखना ये है कि क्या अरमान अपनी मां को अपनाएगा या अपने प्यार को चुनेगा?