-
Image Source : X
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा और अरमान आखिरकार मिलकर बात करते हैं। वहीं उनके तलाक के पहले नया ट्विस्ट आने वाला है। अरमान-अभिरा के सामने गिड़गिड़ाते दिखाई देगा और यह सब विद्या देख लेती है, जिसके बाद पोद्दार हाउस में बहुत बड़ा तमाशा होता है।
-
Image Source : X
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले एपिसोड में जबरदस्त तमाशा देखने को मिलने वाला है। हमें देखने को मिलेगा कि मनीष, अभिरा को अरमान से तलाक लेने और नए सिरे से शुरुआत करने के लिए कहते दिखाई देगा, लेकिन स्वर्णा उसे याद दिलाती है कि यह अभिरा की जिंदगी है और उसे बिना किसी दबाव के अपने फैसले खुद लेने चाहिए। इस बीच विद्या, अरमान को अभिरा से बात करने की सलाह देती नजर आएगी।
-
Image Source : X
विद्या, यह सुझाव देते हुए कहती है कि अभिरा और अरमान का अलग होना सही होगा। वहीं पार्क में, दक्ष मुस्कुराते हुए दिखाई देता है और रूही, उसकी खुशी को देखते हुए कहती है कि उसे पता था कि उसे वहां अच्छा लगेगा क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जहां अभिरा अक्सर उसे ले जाती थी। तभी, रूही को अभिरा का एक वीडियो कॉल आता है। वह उसे बताती है कि कल दक्ष का अस्पताल में वैक्सीनेशन है।
-
Image Source : X
दक्ष शोर मचाता है, जिसके बाद रूही अभिरा का कॉल कट कर उसे पहले शांत करती है। बाद में, अभिरा अपने बीएसपी और अरमान को याद करती दिखाई देती है और वह सोचती है कि क्या उसे अरमान को यह बताना चाहिए कि उसने उसे तलाक के कागजात कभी नहीं भेजे हैं।
-
Image Source : X
अभिर को रूही और दक्ष मिल जाते हैं और वह उनके साथ मस्ती करने लगता है। वह उसे बताती है कि उसकी मदद से उसे अपना बच्चा वापस मिल गया। वह उससे पूछती है कि क्या वे अपने पुराने रिश्ते को फिर से शुरू कर सकते हैं और अभिर भी इस बात से सहमत हो जाता है। इसके बाद दोनों अपने अतीत के बारे में बातचीत करते नजर आएंगे।
-
Image Source : X
अभिर बताता है कि उनके पास आगे बढ़ने के कई कारण हैं, लेकिन अभिरा के दिल में दक्ष के लिए जो प्यार है वह सच है। रूही ये सुन वहां से निकाल जाती है। दोनों अभिरा की पूरी सच्चाई से अनजान है और अभिर को लगता है कि अरमान ही इन सबका दोषी है। इसलिए अभिरा ने उसे तलाक के कागजात भेजने का फैसला किया है।
-
Image Source : X
अभिरा-अरमान के तलाक से पहले धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। शो में आगे देकने को मिलेगा कि रोहित जिसकी वजह से ये सब हो रहा है। वह सबको सच बता देगा, जिसके बाद अभिरा अपना फैसला बदल देगी और वह अरमान को तलाक देने से मना कर देगी। अब सच सामने आने के बाद रूही और रोहित में अनबन देखने को मिलने वाली है।