Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान-अभिरा का प्यार बना मुसीबत, परिवार में होगी अनबन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान-अभिरा का प्यार बना मुसीबत, परिवार में होगी अनबन

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: January 12, 2025 21:08 IST
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में अरमान, विद्या को उसकी रिहाई के बाद जेल के बाहर लेने आता है और उसे रोते हुए गले लगता है। इतना ही नहीं अब शो में बड़ा धमाका तब होगा जब विद्या अपने बेटे अरमान को अभिरा से बदला लेने को कहती नजर आने वाली है। अरमान और अभिरा का दूसरी बार तलाक हो चुका है, जिसके बाद पोद्दार हाउस में नया ड्रामा देखने को मिलता है।
    Image Source : X
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में अरमान, विद्या को उसकी रिहाई के बाद जेल के बाहर लेने आता है और उसे रोते हुए गले लगता है। इतना ही नहीं अब शो में बड़ा धमाका तब होगा जब विद्या अपने बेटे अरमान को अभिरा से बदला लेने को कहती नजर आने वाली है। अरमान और अभिरा का दूसरी बार तलाक हो चुका है, जिसके बाद पोद्दार हाउस में नया ड्रामा देखने को मिलता है।
  • स्टार प्लस पर समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित अभिनीत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में विद्या की लापरवाही से अभिर का एक्सीडेंट हो जाता है, जिससे अभिर और पोद्दार के बीच के रिश्ते और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। खासकर अरमान के साथ। कोर्ट रूम की लड़ाई के बाद अभिरा और अरमान का भी तलाक हो जाता है।
    Image Source : X
    स्टार प्लस पर समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित अभिनीत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में विद्या की लापरवाही से अभिर का एक्सीडेंट हो जाता है, जिससे अभिर और पोद्दार के बीच के रिश्ते और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। खासकर अरमान के साथ। कोर्ट रूम की लड़ाई के बाद अभिरा और अरमान का भी तलाक हो जाता है।
  • विद्या अपना सच कोर्ट में कबूल कर लेती है, जिसके परिणामस्वरूप उसे 10 साल की जेल की सजा सुनाई जाती है। इससे अरमान पूरी तरह से टूट जाता है और अभिरा से भी रिश्ता खत्म आगे बढ़ाने की कोशिश करता है। वहीं अभिर विद्या को जेल से रिहा करवा देती है।
    Image Source : Instagram
    विद्या अपना सच कोर्ट में कबूल कर लेती है, जिसके परिणामस्वरूप उसे 10 साल की जेल की सजा सुनाई जाती है। इससे अरमान पूरी तरह से टूट जाता है और अभिरा से भी रिश्ता खत्म आगे बढ़ाने की कोशिश करता है। वहीं अभिर विद्या को जेल से रिहा करवा देती है।
  • वहीं मंत्री उसके बेटे को बचाने के बदले में उसकी सहायता करने की पेशकश करता है। अभिरा अवसर का लाभ उठाती है और विद्या के मामले में उसकी मदद का अनुरोध करती है। यह समझाते हुए कि उसके पति और परिवार वाले कमजोर होते जा रहे हैं और स्थिति उन सभी के लिए असहनीय होती जा रही है। उसकी बातों से प्रभावित मंत्री मदद करने के लिए सहमत हो जाते हैं। उनके समर्थन से, विद्या को जमानत मिल जाती है।
    Image Source : X
    वहीं मंत्री उसके बेटे को बचाने के बदले में उसकी सहायता करने की पेशकश करता है। अभिरा अवसर का लाभ उठाती है और विद्या के मामले में उसकी मदद का अनुरोध करती है। यह समझाते हुए कि उसके पति और परिवार वाले कमजोर होते जा रहे हैं और स्थिति उन सभी के लिए असहनीय होती जा रही है। उसकी बातों से प्रभावित मंत्री मदद करने के लिए सहमत हो जाते हैं। उनके समर्थन से, विद्या को जमानत मिल जाती है।
  • हालांकि, अरमान से लेकर विद्या तक सभी लोग इस बात से अनजान रहते हैं कि अभिरा ने उसकी मां को जेल से जमानत दिलाई है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में, अरमान अपनी रिहाई के बाद विद्या को लेने आता है, लेकिन जमानत मिलने के बाद विद्या कहती है कि मैं शारीरिक रूप से मुक्त होने के बावजूद खुश नहीं हूं। मुझे बदला लेना है।
    Image Source : X
    हालांकि, अरमान से लेकर विद्या तक सभी लोग इस बात से अनजान रहते हैं कि अभिरा ने उसकी मां को जेल से जमानत दिलाई है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में, अरमान अपनी रिहाई के बाद विद्या को लेने आता है, लेकिन जमानत मिलने के बाद विद्या कहती है कि मैं शारीरिक रूप से मुक्त होने के बावजूद खुश नहीं हूं। मुझे बदला लेना है।
  • विद्या को घर लौटते वक्त दीवारों पर उसके लिए लिखे कायर शब्द दिखाई देते हैं। उस पर अपराधी होने का आरोप लगाया जाता है और अभिर के साथ हुए अन्याय के लिए उसे दोषी ठहराया जाता है। निराश और गुस्से से भरी विद्या, अरमान से साझा करती है कि 'हर कोई सोचता है कि वह जेल से वापस आ गई है, उसे अभी भी ऐसा लगता है कि वह सजा काट रही है।'
    Image Source : X
    विद्या को घर लौटते वक्त दीवारों पर उसके लिए लिखे कायर शब्द दिखाई देते हैं। उस पर अपराधी होने का आरोप लगाया जाता है और अभिर के साथ हुए अन्याय के लिए उसे दोषी ठहराया जाता है। निराश और गुस्से से भरी विद्या, अरमान से साझा करती है कि 'हर कोई सोचता है कि वह जेल से वापस आ गई है, उसे अभी भी ऐसा लगता है कि वह सजा काट रही है।'
  • अरमान उसे सांत्वना देने की कोशिश करते हुए पूछता है कि वह कैसे मदद कर सकता है, जिसके चलते विद्या उससे मांग करती है कि वह अभिरा का उसी तरह से अपमान करेगा जिस तरह से उसने सबको सामने उसकी मां का किया। वह उसे वादा करने को कहती है। क्या इस नए तमाशे के पहले अभिरा का नेक काम सबके सामने आ जाएगा।
    Image Source : X
    अरमान उसे सांत्वना देने की कोशिश करते हुए पूछता है कि वह कैसे मदद कर सकता है, जिसके चलते विद्या उससे मांग करती है कि वह अभिरा का उसी तरह से अपमान करेगा जिस तरह से उसने सबको सामने उसकी मां का किया। वह उसे वादा करने को कहती है। क्या इस नए तमाशे के पहले अभिरा का नेक काम सबके सामने आ जाएगा।