Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'चोरस गैंग' का कहां गायब है आर्यन पोद्दार? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'चोरस गैंग' का कहां गायब है आर्यन पोद्दार? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: November 25, 2024 20:31 IST
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां इस शो में अबीर की एंट्री हुई है तो वहीं एक किरदार गायब दिख रहा है। वो कोई और नहीं बल्कि आर्यन पोद्दार है जो कुछ दिनों से गायब दिख रहे हैं, जिसके बाद अब 'कोरस गैंग' में सिर्फ तीन लोग बचे हैं। अब शो को अलविदा कहने पर मंथन सेठिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है।
    Image Source : Instagram
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां इस शो में अबीर की एंट्री हुई है तो वहीं एक किरदार गायब दिख रहा है। वो कोई और नहीं बल्कि आर्यन पोद्दार है जो कुछ दिनों से गायब दिख रहे हैं, जिसके बाद अब 'कोरस गैंग' में सिर्फ तीन लोग बचे हैं। अब शो को अलविदा कहने पर मंथन सेठिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है।
  • स्टार प्लस के मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कई सारे प्यारे किरदार हैं जो लोगों के फेवरेट बन गए हैं। मंथन सेठिया द्वारा निभाया गया आर्यन पोद्दार भी उन्हीं में से एक हैं। मासूम चेहरा, क्यूट स्माइल और प्यारी बातें सुन कोई भी उनका फैंन हो जाएगा, लेकिन वह शो से गायब नजर आ रहे हैं। अब उनके अचानक गायब होने के कारण का खुलासा हो गया है।
    Image Source : Instagram
    स्टार प्लस के मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कई सारे प्यारे किरदार हैं जो लोगों के फेवरेट बन गए हैं। मंथन सेठिया द्वारा निभाया गया आर्यन पोद्दार भी उन्हीं में से एक हैं। मासूम चेहरा, क्यूट स्माइल और प्यारी बातें सुन कोई भी उनका फैंन हो जाएगा, लेकिन वह शो से गायब नजर आ रहे हैं। अब उनके अचानक गायब होने के कारण का खुलासा हो गया है।
  • मौजूदा कहानी में मनोज की शराब की लत का खुलासा हो गया है, जिसके बाद खतरनाक लड़ाई भी देखने को मिली। यह रहस्य सिर्फ आर्यन पोद्दार को ही पता था जबकि बाकी परिवार इस बारे में अनजान है। वहीं हाल ही में एक मोड़ आया जब इस रात का खुलासा हो गया। आर्यन अपने पिता को बचाने के लिए मनोज की शराब की बोतलों में से एक को अपने बैग में छिपाकर रखने की कोशिश करता है।
    Image Source : Instagram
    मौजूदा कहानी में मनोज की शराब की लत का खुलासा हो गया है, जिसके बाद खतरनाक लड़ाई भी देखने को मिली। यह रहस्य सिर्फ आर्यन पोद्दार को ही पता था जबकि बाकी परिवार इस बारे में अनजान है। वहीं हाल ही में एक मोड़ आया जब इस रात का खुलासा हो गया। आर्यन अपने पिता को बचाने के लिए मनोज की शराब की बोतलों में से एक को अपने बैग में छिपाकर रखने की कोशिश करता है।
  • लेकिन, सब कुछ उलटा हो जाता है। यह हरकत तब उल्टी पड़ जाती है जब खेल से लौट रहे आर्यन को उसके कोच उसे बोतल के साथ पकड़ लेते हैं। इस घटना से उसकी टीम खतरे में पड़ जाती है, लेकिन आर्यन अपने पिता की इज्जत को बचाने के लिए चुप रहता है। नतीजतन, आर्यन को एक होस्टल में भेज दिया जाता है, जिसके बाद ये किरदार कहानी से बाहर हो गया।
    Image Source : Instagram
    लेकिन, सब कुछ उलटा हो जाता है। यह हरकत तब उल्टी पड़ जाती है जब खेल से लौट रहे आर्यन को उसके कोच उसे बोतल के साथ पकड़ लेते हैं। इस घटना से उसकी टीम खतरे में पड़ जाती है, लेकिन आर्यन अपने पिता की इज्जत को बचाने के लिए चुप रहता है। नतीजतन, आर्यन को एक होस्टल में भेज दिया जाता है, जिसके बाद ये किरदार कहानी से बाहर हो गया।
  • आर्यन के अस्थायी रूप से बाहर होने के पीछे असली कारण अभिनेता मंथन सेठिया ने बता दिया है। मंथन ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक व्लॉग में शेयर किया था कि वह राजस्थान में अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए 20 दिनों की छुट्टी पर हैं। इसके चलते निर्माताओं ने उनकी अनुपस्थिति को ध्यान में रखते हुए यह कहानी तैयार की।
    Image Source : Instagram
    आर्यन के अस्थायी रूप से बाहर होने के पीछे असली कारण अभिनेता मंथन सेठिया ने बता दिया है। मंथन ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक व्लॉग में शेयर किया था कि वह राजस्थान में अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए 20 दिनों की छुट्टी पर हैं। इसके चलते निर्माताओं ने उनकी अनुपस्थिति को ध्यान में रखते हुए यह कहानी तैयार की।
  • अब इतना तो साफ हो गया है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आर्यन पोद्दार की वापसी शो में नया ड्रामा और रोमांच लेकर आएगी। उनकी वापसी से चल रही कहानी में नए आयाम जुड़ने का वादा किया गया है जो दर्शकों को अपकमिंग एपिसोड में बांधे रखेगा।
    Image Source : Instagram
    अब इतना तो साफ हो गया है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आर्यन पोद्दार की वापसी शो में नया ड्रामा और रोमांच लेकर आएगी। उनकी वापसी से चल रही कहानी में नए आयाम जुड़ने का वादा किया गया है जो दर्शकों को अपकमिंग एपिसोड में बांधे रखेगा।