-
Image Source : Instagram
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग महा एपिसोड में बहुत बड़ा तमाशा होने वाला है। अरमान, अभिरा को सरोगेसी करने से मना करने वाला है। वहीं रोहित-रूही उनका सपना पूरा करने के लिए परिवार से झूठ बोलते हैं। अब देखना यह है कि क्या अरमान-अभिरा का साथ देगा या एक बार फिर कावेरी की वजह से परिवार टूट जाएगा।
-
Image Source : X
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में देखने को मिलेगा कि अब पोद्दार हाउस में कोई भी कावेरी से सीधे मुंह बात नहीं करता है। इसी बीच अभिरा-अरमान के मना करने के बाद भी रूही किसी की नहीं सुनती और सरोगेसी के लिए तैयार हो जाती है। वह अपनी बहन की गोद में बच्चा देखने के लिए रोहित से बात करती है।
-
Image Source : X
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा और अरमान के बच्चे के ट्रैक पर कहानी दिखाई जा रही है। रूही सरोगेसी के जरिए उनके बच्चे को जन्म देने का फैसला करती है। अपकमिंग एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है। जहां एक ओर अरमान ने अपना खुद का ट्रैवल बिजनेस शुरू कर लिया है, वहीं दूसरी ओर, अभिरा मां बनने की कोशिशों में जुटी हुई है।
-
Image Source : X
दूसरी ओर, शो में दक्ष का जन्मदिन मनाया जा रहा है। रूही और रोहित इस मौके पर खुश होते हैं। साथ ही अभिरा और अरमान के लिए दुखी भी होते हैं। वे जन्मदिन की रात अरमान और अभिरा से मिलने जाते हैं और दक्ष को उनकी गोद में दे देते हैं। इसी दौरान रूही एक बड़ा फैसला लेती है। वो सरोगेसी के जरिए अभिरा और अरमान के बच्चे को जन्म देगी। इस फैसले में उसका साथ रोहित भी देगा।
-
Image Source : X
रूही का ये फैसला पोद्दार परिवार में तूफान लाने वाला है। जहां परिवार के कुछ सदस्य इस फैसले से खुश होंगे, वहीं कावेरी इस फैसले के खिलाफ होगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे कहानी क्या मोड़ लेती है और क्या रूही का ये बलिदान अभिरा और अरमान के जीवन में खुशियां ला पाएगा?
-
Image Source : X
आने वाले एपिसोड में कहानी और रोमांचक मोड़ लेने वाली है। क्या पोद्दार परिवार रूही के फैसले को स्वीकार करेगा? क्या अभीरा और अरमान अपने परिवार के नए सदस्य का वेलकम कर पाएंगे? वहीं रूही के बच्चे के जन्म के बाद दादी सा उसे रोहित, अरमान और अभिरा से छीन लेगी।
-
Image Source : X
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में अभिरा और अरमान के बच्चे के अलावा और कुछ भी नहीं दिखाया जा रहा है। मेकर्स का पूरा फोकस सिर्फ बच्चे पर है, जिसे शो की रेटिंग पहले से काफी अच्छी हुई है। वहीं अभिरा-अरमान के पहले अक्षरा-अभिमन्यु के वक्त भी यही कहानी दिखाई गई थी।