Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अभिरा बनेगी मालकिन! गैर-कानूनी काम में फंसेगी रूही

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अभिरा बनेगी मालकिन! गैर-कानूनी काम में फंसेगी रूही

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: November 07, 2024 20:41 IST
  • समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कुछ दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे। पोद्दार को भी यह बात पता चल जाएगा कि अभिरा मां बन गई है और सभी बहुत खुश हो जाते हैं। वहीं रूही नफरत की आग में जलती दिखाई देगी क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि अभिरा बच्चा पैदा करें। वहीं दादी सा इतनी खुश है कि वह अभिरा और अरमान पर खूब प्यार लुटाते दिखाई देगी। हालांकि, विद्या अभी भी अभिरा-अरमान से नाराज है।
    Image Source : X
    समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कुछ दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे। पोद्दार को भी यह बात पता चल जाएगा कि अभिरा मां बन गई है और सभी बहुत खुश हो जाते हैं। वहीं रूही नफरत की आग में जलती दिखाई देगी क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि अभिरा बच्चा पैदा करें। वहीं दादी सा इतनी खुश है कि वह अभिरा और अरमान पर खूब प्यार लुटाते दिखाई देगी। हालांकि, विद्या अभी भी अभिरा-अरमान से नाराज है।
  • हमने यह भी देखा कि अभिरा विद्या को मनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह अपने प्लान में सफल नहीं हो पा रही है। रूही उन छोटी-छोटी बातों से परेशान हो रही थी जो उसके बच्चे के लिए सही नहीं थी। वह पोद्दार परिवार का अभिरा के बच्चे के लिए प्यार देख दुखी रहने लगती है। उसे लगने लगा था कि अभिरा के बच्चे को सारी अहमियत मिलेगी न कि उसके बच्चे को।
    Image Source : X
    हमने यह भी देखा कि अभिरा विद्या को मनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह अपने प्लान में सफल नहीं हो पा रही है। रूही उन छोटी-छोटी बातों से परेशान हो रही थी जो उसके बच्चे के लिए सही नहीं थी। वह पोद्दार परिवार का अभिरा के बच्चे के लिए प्यार देख दुखी रहने लगती है। उसे लगने लगा था कि अभिरा के बच्चे को सारी अहमियत मिलेगी न कि उसके बच्चे को।
  • हमने यह भी देखा कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में एक छोटा सा लीप आया है जहां हमने देखा कि अभिरा सात तो रूही नौ महीने की गर्भवती हैं। परिवार बच्चों के लिए सभी तरह रस्में करते दिखाई देते हैं और राजन शाही के 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में हम गोद भराई की रस्म होते देखने वाले हैं।
    Image Source : X
    हमने यह भी देखा कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में एक छोटा सा लीप आया है जहां हमने देखा कि अभिरा सात तो रूही नौ महीने की गर्भवती हैं। परिवार बच्चों के लिए सभी तरह रस्में करते दिखाई देते हैं और राजन शाही के 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में हम गोद भराई की रस्म होते देखने वाले हैं।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में गोद भराई की रस्म होगी, जिसके बाद रूही और अभिरा की जिंदगी में बड़ा बदलवा देखने को मिलने वाला है। हमने प्रोमो भी देखा है, जिसमें दादी सा, विद्या और मनीषा अभिरा, रूही के पैरों के निशान एक पंडित को दिखाती हैं जो उन्हें बताता है कि घर में केवल एक ही बच्चा आएगा। यह सुनकर वे हैरान रह जाते हैं।
    Image Source : X
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में गोद भराई की रस्म होगी, जिसके बाद रूही और अभिरा की जिंदगी में बड़ा बदलवा देखने को मिलने वाला है। हमने प्रोमो भी देखा है, जिसमें दादी सा, विद्या और मनीषा अभिरा, रूही के पैरों के निशान एक पंडित को दिखाती हैं जो उन्हें बताता है कि घर में केवल एक ही बच्चा आएगा। यह सुनकर वे हैरान रह जाते हैं।
  • अपकमिंग एपिसोड में ये भी देखेंगे कि गोद भराई के दौरान, अभिरा को प्यार मिलता देख रूही को जलन होगी। वह रोहित से कहेगी कि वह बच्चे के लिंग की जांच करना चाहती है क्योंकि वह लड़का चाहती है। वह कहेगी कि वह परिवार को एक वारिस देना चाहती है और अभिरा को लड़का नहीं होना चाहिए। रूही नॉनइनवेसिव प्रीनेटल टेस्टिंग (NIPT) करवाने का फैसला करती है।
    Image Source : X
    अपकमिंग एपिसोड में ये भी देखेंगे कि गोद भराई के दौरान, अभिरा को प्यार मिलता देख रूही को जलन होगी। वह रोहित से कहेगी कि वह बच्चे के लिंग की जांच करना चाहती है क्योंकि वह लड़का चाहती है। वह कहेगी कि वह परिवार को एक वारिस देना चाहती है और अभिरा को लड़का नहीं होना चाहिए। रूही नॉनइनवेसिव प्रीनेटल टेस्टिंग (NIPT) करवाने का फैसला करती है।
  • रोहित उसे इसके लिए फटकार लगाएगा क्योंकि वह इस पर विश्वास नहीं करता है। वह उसे अभिरा के बच्चे पर ध्यान देने के बजाय अपने बच्चे का ध्यान रखने को कहता है, लेकिन रूही सहमत नहीं होगी। हम देखेंगे कि गोद भराई के दौरान अभिरा असहज महसूस करेगी और इसलिए, पूरा परिवार उसे डॉक्टर उसके पास लेकर जाएगा। वहीं रूही गैर-कानूनी तरीके से बच्चे का जेंडर टेस्ट करवाते हुए पकड़ी जाती है।
    Image Source : X
    रोहित उसे इसके लिए फटकार लगाएगा क्योंकि वह इस पर विश्वास नहीं करता है। वह उसे अभिरा के बच्चे पर ध्यान देने के बजाय अपने बच्चे का ध्यान रखने को कहता है, लेकिन रूही सहमत नहीं होगी। हम देखेंगे कि गोद भराई के दौरान अभिरा असहज महसूस करेगी और इसलिए, पूरा परिवार उसे डॉक्टर उसके पास लेकर जाएगा। वहीं रूही गैर-कानूनी तरीके से बच्चे का जेंडर टेस्ट करवाते हुए पकड़ी जाती है।
  • रूही को फिर लगेगा कि सबको सिर्फ अभिरा की चिंता है। वह घर छोड़कर चली जाएगी। वह लापरवाही से गाड़ी चलाएगी और एक्सीडेंट का शिकार हो जाएगी। इसके बाद घर में एक बार फिर से जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
    Image Source : X
    रूही को फिर लगेगा कि सबको सिर्फ अभिरा की चिंता है। वह घर छोड़कर चली जाएगी। वह लापरवाही से गाड़ी चलाएगी और एक्सीडेंट का शिकार हो जाएगी। इसके बाद घर में एक बार फिर से जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिलने वाला है।