'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में तलाक से पहले अरमान और अभिरा की कुछ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं जो लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है। सम्रद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की ये फोटोज शो के सेट से शेयर की गई है, जिनमें अभिरा और अरमान रोमांस करते नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने हिंट दे दी है कि शो के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त इमोशनल ड्रामा होने वाला है।
Image Source : Instagram
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अरमान और अभिरा इस बार झगड़ा करते नहीं बल्कि रोमांस दिखाई देने वाले हैं। अब अरमान को आए दिन आरके साथ अभिरा को देख जलन होने लगती है। मेकर्स ने आरके की एंट्री कर दी है। आरके और अभिरा को साथ देखकर अरमान का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। अरमान को समझ ही नहीं आ रहा है कि वो आरके और अपनी पत्नी से दूर कैसे करें।
Image Source : Instagram
अरमान के मन में तो आरके और अभिरा को लेकर गलत ख्याल तक आने लगे हैं। इसी बीच 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें सामने आईं है जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कुछ देर पहले ही सम्रद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित ने सीरियल के सेट की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं।
Image Source : Instagram
इन तस्वीरों में अभिरा और अरमान तलाक के पहले एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिसे दे उनके फैंस भी हैरान हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से वायरल हुईं इन तस्वीरों में अभिरा और अरमान एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में अभिरा को खूबसूरत साड़ी में देखा जा सकता है।
Image Source : Instagram
वहीं अरमान भी सड़क पर पूरे रोमांस के मूड में नजर आ रहा है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से आई नई इन तस्वीरों ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं। तलाक के पहले अरमान और अभिरा की ये तस्वीरें देख कुछ लोग बहुत खुश भी है और कमेंट कर कह रहे हैं कि शायद दोनों एक होने वाले हैं।
Image Source : Instagram
आपको बता दें कि इस हफ्ते टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को काफी अच्छी रेटिंग मिली है। इस हफ्ते ये सीरियल टीआरपी लिस्ट में नंबर 3 पर रह है। वहीं सीरियल के आने वाले एपिसोड में हमें अरमान और अभिरा के बीच अल्ट्रा रोमांटिक सीन देखने को मिलने वाले हैं।
Image Source : Instagram
रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला टीवी की पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ी में से एक है। दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद भी आ रही है। रोहित-समृद्धि सीरियल में अरमान और अभिरा का किरदार निभा रहे हैं। इस कपल के फैंस उन्हें प्यार से अभिमान के नाम से जाने जाते हैं।