Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. Year Ender 2024: हंसा-हंसाकर किया लोटपोट, डरा-डराकर निकाली चीख, ये साल रहा इन 3 हॉरर कॉमेडी के नाम

Year Ender 2024: हंसा-हंसाकर किया लोटपोट, डरा-डराकर निकाली चीख, ये साल रहा इन 3 हॉरर कॉमेडी के नाम

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Published on: December 19, 2024 22:33 IST
  • साल 2024 हॉरर कॉमेडी फिल्मों के नाम रहा। इस साल तीन हॉरर कॉमेडी फिल्में रिलीज हुईं और तीनों सुपरहिट रहीं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए। खूब हंसाने के साथ डराने वाली ये फिल्में लोगों के दिलों में उतरने में कामयाब रहीं। इन फिल्मों की कमाई भी खूब रही। चलिए आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं।
    Image Source : Instagram
    साल 2024 हॉरर कॉमेडी फिल्मों के नाम रहा। इस साल तीन हॉरर कॉमेडी फिल्में रिलीज हुईं और तीनों सुपरहिट रहीं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए। खूब हंसाने के साथ डराने वाली ये फिल्में लोगों के दिलों में उतरने में कामयाब रहीं। इन फिल्मों की कमाई भी खूब रही। चलिए आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं।
  • 'भूल भुलैया 3' इस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही। क्रिटिक्स ने तो इस फिल्म को नहीं सराहा लेकिन दर्शकों का फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यही वजह रही कि फिल्म सुपरहिट बन गई। अनीस बजमी के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की फिल्म लोगों का दिल जीतने में पूरी तरह से कामयाब रही। कहा जा सकता है कि रूह बाबा और मंजोलिका का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला।
    Image Source : Instagram
    'भूल भुलैया 3' इस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही। क्रिटिक्स ने तो इस फिल्म को नहीं सराहा लेकिन दर्शकों का फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यही वजह रही कि फिल्म सुपरहिट बन गई। अनीस बजमी के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की फिल्म लोगों का दिल जीतने में पूरी तरह से कामयाब रही। कहा जा सकता है कि रूह बाबा और मंजोलिका का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला।
  • सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ देखने को मिली। इस फिल्म ने दुनियाभर में 389.27 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की। फिल्म को बनाने में लागत सिर्फ 150 करोड़ ही आई थी। दोगुनी से भी ज्यादा कमाई करके फिल्म बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर बन गई। इस फिल्म ने इंडिया में नेट 260.03 करोड़ रुपये और ग्रॉस 311.27 करोड़ रुपये की कमाए की।
    Image Source : Instagram
    सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ देखने को मिली। इस फिल्म ने दुनियाभर में 389.27 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की। फिल्म को बनाने में लागत सिर्फ 150 करोड़ ही आई थी। दोगुनी से भी ज्यादा कमाई करके फिल्म बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर बन गई। इस फिल्म ने इंडिया में नेट 260.03 करोड़ रुपये और ग्रॉस 311.27 करोड़ रुपये की कमाए की।
  • 'स्त्री 2' का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म को क्रिटिक्स का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला, लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म पर खूब प्यार की बारिश की और इसी के चलते ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी और प्रभावी फिल्म बन गई। राज कुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपार शक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी स्टारर इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए। तमन्ना भाटिया के लटके झटके साथ ही पवन सिंह का तड़कता भड़कता गाना लोगों को काफी पसंद आया।
    Image Source : Instagram
    'स्त्री 2' का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म को क्रिटिक्स का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला, लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म पर खूब प्यार की बारिश की और इसी के चलते ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी और प्रभावी फिल्म बन गई। राज कुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपार शक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी स्टारर इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए। तमन्ना भाटिया के लटके झटके साथ ही पवन सिंह का तड़कता भड़कता गाना लोगों को काफी पसंद आया।
  • 'स्त्री 2' की कमाई पर नजर डालें तो फिल्म ने भयंकर कलेक्शन किया। फिल्म ने चार गुनी रफ्तार के साथ बिजनेस किया। इस फिल्म ने दुनियाभर में 857.15 करोड़ रुपये की कमाई की। भारत में इसका नेट कलेक्शन 597.99 करोड़ रुपये रहा। वहीं ग्रॉस कलेक्शन भी फिल्म का 713 करोड़ रुपये रहा। फिल्म को बनाने में सिर्फ 60 करोड़ की लागत आई थी।
    Image Source : Instagram
    'स्त्री 2' की कमाई पर नजर डालें तो फिल्म ने भयंकर कलेक्शन किया। फिल्म ने चार गुनी रफ्तार के साथ बिजनेस किया। इस फिल्म ने दुनियाभर में 857.15 करोड़ रुपये की कमाई की। भारत में इसका नेट कलेक्शन 597.99 करोड़ रुपये रहा। वहीं ग्रॉस कलेक्शन भी फिल्म का 713 करोड़ रुपये रहा। फिल्म को बनाने में सिर्फ 60 करोड़ की लागत आई थी।
  • 'मुंज्या' से लोगों को खासा उम्मीद नहीं थी। लोगों को लगा था कि ये फिल्म न्यूकमर के दम पर खासा कमाल नहीं कर पाएगी, लेकिन इसे इतर ही नजारा देखने को मिला। फिल्म देखने के लिए लोगों का सिनेमाघरों में तांता देखने को मिला। बिना मेगा स्टार्स के भी फिल्म छा गई और वर्ड ऑफ माउथ के भरोसे फिल्म ने तगड़ी कमाई कर ली।
    Image Source : Instagram
    'मुंज्या' से लोगों को खासा उम्मीद नहीं थी। लोगों को लगा था कि ये फिल्म न्यूकमर के दम पर खासा कमाल नहीं कर पाएगी, लेकिन इसे इतर ही नजारा देखने को मिला। फिल्म देखने के लिए लोगों का सिनेमाघरों में तांता देखने को मिला। बिना मेगा स्टार्स के भी फिल्म छा गई और वर्ड ऑफ माउथ के भरोसे फिल्म ने तगड़ी कमाई कर ली।
  • मामुली से बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 126.04 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की। सिर्फ भारत में इसका नेट कलेक्शन 102.54 करोड़ रुपये रहा, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 121.04 करोड़ रुपये था। फिल्म में शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह लीड एक्टर्स थे। फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया था। फिल्म देखते ही देखते इस साल की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई।
    Image Source : Instagram
    मामुली से बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 126.04 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की। सिर्फ भारत में इसका नेट कलेक्शन 102.54 करोड़ रुपये रहा, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 121.04 करोड़ रुपये था। फिल्म में शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह लीड एक्टर्स थे। फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया था। फिल्म देखते ही देखते इस साल की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई।
detail